23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan BJP : परिवर्तन यात्राओं में बवाल, कहीं सीनियर नेता की अनदेखी, तो कहीं कार्यकर्ता को जड़े थप्पड़

Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों में सियासी खींचतान बढ़ रही है। कहीं सीनियर नेता की अनदेखी, तो कहीं कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़े जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan BJP Parivartan Yatra Controversies amidst election campaign

जयपुर।

चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों में सियासी खींचतान बढ़ रही है। अब पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामकिशोर मीना ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी और जिला संगठन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखा है, जिसमें सिकराय में परिवर्तन यात्रा के दौरान उनकी उपेक्षा के आरोप लगाए हैं। वहीं, जिला संगठन पर टिकट के दावेदारों से कार्यक्रमों के नाम पर उगाही करने का गंभीर आरोप भी लगाया है।

कड़वा घूंट पीकर वापस आ गया

शिकायती पत्र में पूर्व मंत्री ने लिखा है कि सिकराय में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल व रामकुमार वर्मा ने मुझे रथ पर आने के लिए कहा। रथ पर चढ़ने लगा तो यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने यह कहते हुए रोक दिया कि यहां सवार होने का प्रोटोकॉल नहीं है। दो बार ऐसा हुआ और बाद में पीछे बैठने को कहा। आखिर मैं कड़वा घूंट पीकर वापस जयपुर आ गया।

35 दावेदारों से उगाही का आरोप

पत्र में यह आरोप लगाया है कि प्रदेश संगठन के नाम पर टिकट के दावेदारों से 25 हजार से एक लाख रुपए तक लिए जा रहे हैं। सिकराय विधानसभा से 13 और दौसा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 22 दावेदार भी बताए। जबकि, स्वागत व भोजन की व्यवस्था तो संगठन करता आया है।

'पूर्व मंत्री मीना सम्मानपूर्वक मंच पर बैठे थे। पता नहीं किस गलतफहमी के कारण वे नाराज हो गए। वरिष्ठ साथी हैं, बात कर लेंगे।' - अरुण चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता, भाजपा

विधायक दिलावर के पुत्र ने जड़ा थप्पड़

रामगंजमंडी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा ने बुधवार दोपहर को जुल्मी क्षेत्र में प्रवेश किया। यात्रा के प्रवेश से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं में गुटबाजी देखने को मिली। जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रकांता मेघवाल भी पहुंची। विधायक दिलावर और मेघवाल के कार्यकर्ता स्टेज लगाने के मामले में आमने-सामने हो गए। इसी दौरान विधायक पुत्र पवन दिलावर ने स्टेज पर एक कार्यकर्ता के थप्पड़ जड़ दिया। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। इस पर पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। बाद में कार्यकर्ताओं ने विधायक दिलावर के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया। विवाद को देखते हुए परिवर्तन यात्रा में शामिल नेता मंच पर नहीं गए और रथ से ही संबोधित किया।