
जयपुर।
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी के गनमैन की 10 कारतूसों से भरी लोडेड पिस्टल चोरी होने से हड़कंप मच गया। पिस्टल चोरी होने को लेकर गनमैन ने एफआईआर दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस लोडेड पिस्टल को खोजने के प्रयास में जुट गई है।
हैरानी की बात ये है कि गनमैन की पिस्टल ऐसे वकत पर चोरी होना सामने आया है जब जयपुर में भाजपा पार्टी का एक प्रदर्शन हो रहा था। प्रदर्शन भी गहलोत सरकार में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर ही था। लेकिन इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था कि इसी मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान लोडेड पिस्टल भी चोरी हो सकती है।
वैसे भाजपा के मंगलवार को हुए प्रदर्शन में सिर्फ लोडेड पिस्टल ही चोरी हुई हो ऐसा नहीं है। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों के पर्स भी चोरी होने के मामले सामने आये हैं।
गनमैन ने दर्ज करवाई एफआईआर
जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के गनमैन कांस्टेबल महेंद्र मीणा की लोडेड पिस्टल चोरी हो गई। कॉन्स्टेबल ने अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। थाना अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को भाजपा प्रदर्शन के दौरान भीड़ में जमवारामगढ़ निवासी कॉन्स्टेबल महेंद्र मीणा की पिस्टल किसी ने निकाल ली या फिर गिर गई।
कॉन्स्टेबल ने रिपोर्ट में बताया है कि लोडेड पिस्टल में 10 कारतूस थे। प्रदर्शन के दौरान दोपहर में पुतला दहन के बाद प्रदर्शनकारियों पर पानी फेंका तब तक पिस्टल कॉन्स्टेबल के पास थी, उसके बाद भगदड़ मचने पर देखा तो नहीं मिली।
कांस्टेबल महेंद्र हनुमानगढ़ जिले से पुलिस में भर्ती हुआ था और पुलिस कमिश्नरेट में मेट्रो ट्रेन में अटैच चल रहा था। कुछ समय पहले ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का गनमैन लगा था।
पर्स भी चोरी हुए
प्रदर्शन के दौरान विजेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति का पर्स भी चोरी हो गया। पर्स में 1000 रुपए और अन्य दस्तावेज रखे थे।
जांच के बाद होगी कार्यवाही
कॉन्स्टेबल ने पिस्टल चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर की रिपोर्ट डीसीपी हेडक्वार्टर को भेजी जाएगी। डीसीपी हेडक्वार्टर पिस्टल चोरी होने के संबंध में कॉन्स्टेबल की लापरवाही रही या अन्य कोई कारण इसकी जांच करवाएंगे, इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
Published on:
14 Jun 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
