
जयपुर।
देशभर में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने की ख़ुशी राजस्थान के भाजपा नेताओं पर भी दिखाई देने लगी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में शामिल तमाम कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा है कोरोना काल की विषम परिस्थियों के बीच शुरू हुए इस अभियान में 100 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करना किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों, चिकित्साकर्मियों और कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल सभी कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है।
इसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चाँद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सही अन्य भाजपा नेताओं ने भी इस उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर की है।
'अब शत प्रतिशत टीकाकरण भी जल्द होगा पूरा'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी देश में 100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने को अद्भुत उपलब्धि बताया है। उन्होंने अपने संदेश में देशवासियों को बधाई दी। बिरला ने कहा, 'सरकारों के सक्रिय प्रयास के साथ ही चिकित्साकर्मियों और आमजन के सहयोग से हम अपने नागरिकों को कोविड-19 से सुरक्षित बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। आशा है 100 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य भी जल्द हासिल होगा।'
Published on:
21 Oct 2021 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
