
जयपुर। इसी साल नवंबर माह में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव और राजस्थान में सवा साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपना पूरा फोकस आदिवासी वोट बैंक पर कर दिया है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया के आदिवासी अंचल के दौरे के बाद अब बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए पाटीदार और आदिवासी वोटों को साधने की तैयारी में है।
इसके लिए बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1 नवंबर को राजस्थान गुजरात सीमा से सटे मानगढ़ में जनसभा प्रस्तावित है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव और राजस्थान विधानसभा चुनाव पाटीदार समाज के साथ-साथ आदिवासियों को भी साधना का काम करेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संक्षिप्त दौरे के तहत जालौर आ चुके हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मानगढ़ दौरे का फायदा पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव और राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिल सकता है।
मानगढ़ में जनसभा की एक वजह यह भी
दरअसल मानगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के एक वजह यह भी है कि मानगढ़ को आदिवासी अंचल का जलियांवाला बाग कहा जाता है, जहां पर स्वाधीनता संग्राम हुआ था और सैकड़ों आदिवासियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, ऐसे में इस स्थान पर सभा कराकर बीजेपी भावनात्मक तौर पर आदिवासियों को अपने पाले में लाना चाहती है। बताया यह भी जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जनसभा के दौरान यहां कोई बड़ी घोषणा भी आदिवासियों के लिए कर सकते हैं।
चार जिलों की 19 में से 16 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित
आदिवासी अंचल के 4 जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ की 19 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व है। इनमें अकेले बांसवाड़ा डूंगरपुर और प्रतापगढ़ की सभी 11 सीटें एसटी वर्ग के लिए रिजर्व हैं। इसके अलावा उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 4 सीटें एसटी वर्ग के लिए रिजर्व है।
ऐसे में आदिवासी अंचल पर अब बीजेपी भी नजर बनी हुई है। आदिवासी अंचल की जो 16 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है उनमें बांसवाड़ा, बागीदौरा, गढ़, घाटोल, कुशलगढ़, आसपुर, डूंगरपुर, चौरासी, सागवाड़ा, प्रतापगढ़,धरियावद, गोगुंदा, खेरवाड़ा, सलूंबर और उदयपुर ग्रामीण है।
8 सीटें कांग्रेस तो 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
दिलचस्प बात यह है कि आदिवासी अंचल की 19 सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस और 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है जबकि 2 सीटें बीटीपी और एक सीट निर्दलीय के खाते में है।
वीडियो देखेंः- Arun Singh ने कही Congress के लिए यह बड़ी बात
Published on:
12 Oct 2022 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
