
RBSE 12th Arts Result 2023: जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की सीनियर सैकंडरी कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर 3.15 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला जयपुर के शिक्षा संकुल में परिणाम की घोषणा करेंगे। बारहवीं कक्षा में कला वर्ग के 7 लाख 19 हजार 838 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के 5614 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देख सकते हैं।
18 मई को आया था विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम
12वीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम 18 मई की रात आठ बजे घोषित कर दिया गया था। विज्ञान का परिणाम 95.65 तथा कॉमर्स का परिणाम 96.60 प्रतिशत रहा। विज्ञान में छात्राओं का परिणाम 97.39 तथा छात्रों का परिणाम 94.72 प्रतिशत रहा। दोनों के बीच 2.67 प्रतिशत का अंतर रहा है। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का परिणाम 98.01 तथा छात्रों का 95.85 प्रतिशत रहा। दोनों के परिणाम के बीच 21.6 प्रतिशत का फासला रहा।
पिछले साल के 96.53 प्रतिशत के मुकाबले विज्ञान का परिणाम 0.04 प्रतिशत तथा कॉमर्स का परिणाम बीते साल के 97.53 के मुकाबले 0.93 प्रतिशत घटा है। विज्ञान में 208766 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 50752 विद्यार्थी द्वितीय तथा 387 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह कॉमर्स वर्ग में 17043 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 9252 द्वितीय तथा 1741 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
Published on:
24 May 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
