7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Board 12th Result 2018 : इस सप्ताह जारी हो सकता है ​साइंस और कॉमर्स का परिणाम

— फिर आएगा 12 वीं आर्ट्स का परिणाम, उसके बाद आएंगे 8 वीं और 10 वीं बोर्ड के नतीजे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

May 20, 2018

-copies-of-students

Rajasthan Board 12th Result 2018

जयपुर।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है। इस सप्ताह एक साथ दो नतीजे आ सकते हैं। साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ ही आएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं, 10 वीं और 8 वीं बोर्ड के नतीजों का करीब 32 लाख से अधिक विद्यार्थी की नजर टिकी हैं। इसके अलावा सीबीएसई के 10 और 12 वीं के भी परिणाम आने बाकी हैं। सबसे अधिक विद्यार्थी 8 वीं बोर्ड परीक्षा में बैठे हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं का पहला परिणाम 21 से 27 मई के बीच आ सकता है। इसके बाद 12 वीं आर्ट्स का परिणाम आएगा, फिर जून में 8 वीं बोर्ड और 10 वीं बोर्ड के परिणाम आएंगे।

साइंस और कॉमर्स के नतीजे एक साथ
साइंस और कॉर्मर्स के नतीजे एक साथ आएंगे। बोर्ड ने परिणाम जारी की पूरी तैयारी कर ली है। कभी भी बोर्ड परिणाम जारी कर सकता है। इसके बाद आर्ट्स का परिणाम आएगा और फिर 8 वीं व 10 वीं की परीक्षाओं के नतीजे आएंगे। इस बार सीनियर सैकण्डरी की परीक्षाओं में 8 लाख 26 हजार 570 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। जिसमें कॉमर्स में 42 हजार 665 और साइंस में 2 लाख 46 हजार 254 परीक्षार्थी थे। इसी तरह आर्ट्स में 5 लाख 37 हजार 259 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में 3 हजार 266 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए।
सैकण्डरी की परीक्षा में 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। प्रवेशिका में 7 हजार 42, व्यावसायिक परीक्षा में 31 हजार 592 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इसी तरह आठवीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख 96 हजार 93 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

इस बार देरी से आ रहे परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार परीक्षा परिणाम देरी से घोषित कर रहा है। पिछले वर्ष पहला परिणाम 12 वीं साइंस और कॉमर्स का 15 मई को आया था। उसके बाद 27 मई को दूसरा परिणाम 12 वीं आर्ट्स का आया, फिर 7 जून को 8 वीं का और 8 जून को 10 वीं परिणाम आया।

परिणाम तैयार, इसी सप्ताह होगा जारी
12 वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम तैयार हो गया है। परिणाम इसी सप्ताह जारी होगा। उसके बाद आर्ट्स का परिणाम आएगा।
बी.एल.चौधरी, चेयरमैन, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान