15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Board 8th Result 2023: 8वीं बोर्ड के परिणाम जारी, यहां देखें सबसे पहले

Rajasthan Board 8th Result 2023: राजस्थान में 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को शिक्षामंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जारी किया। परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ। बता दें कि 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।

2 min read
Google source verification
8th_result.jpg

Rajasthan Board 8th Result 2023: राजस्थान में 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को शिक्षामंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जारी किया। परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ। बता दें कि 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।

रिजल्ट में ग्रेड मिलेगा
परीक्षा परिणाम में किसी को नंबर और प्रतिशत नहीं हैं, बल्कि ग्रेड दी गई है। ग्रेड से ही पता चलेगा कि स्टूडेंट्स कितने मार्क्स तक पहुंचा है। ई ग्रेड यानी सप्लीमेंटरी आने वाले स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना होगा। परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

इस साल परीक्षा में 13 लाख 5495 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी जयपुर जिले से शामिल हुए थे, जबकि न्युनतम संख्या में परीक्षार्थी जैसलमेर जिले से शामिल हुए। कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 1233702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।

जिसमें से 95226 परीक्षार्थियों ने A ग्रेड, 474924 परीक्षार्थियों ने B ग्रेड, 576782 परीक्षार्थियों ने C ग्रेड, 86770 परीक्षार्थियों ने D ग्रेड प्राप्त किया और 86777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं। कुल 2438 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परिणाम रोका गया है जिसे बाद में जारी किया जाएगा। कुल परीक्षा परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा। शिक्षा विभाग हर वर्ष 8वीं बोर्ड की परीक्षा कराता है, जिसके मार्क्स ग्रेड में दिए जाते हैं।

वर्ष 2022 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था। 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे जिसमें 94.97 फीसदी छात्र तथा 96.30 फीसदी छात्राएं पास हुईं।

यह भी पढ़ें : गर्मियों की छुट्टियों का होमवर्क देने पर कलेक्टर के पास पहुंचा छात्र

ऐसे तय होती है ग्रेडिंग
जिन बच्चों के ए ग्रेड आएगी उसके 86-100 परसेंट मानी जाएगी। बी ग्रेड वाले 71 से 85 परसेंट वाले माने जाएंगे। ऐसे ही सी ग्रेड आने पर 51 से 70 परसेंट और डी ग्रेड वाले 33 से 50 परसेंट वाले माने जाएंगे। इसके अलावा 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को ई ग्रेड मिलेगी।

कैसे चेक करें परिणाम
1: वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in पर जाएं
2: फिर रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें
3: रिजल्ट पोर्टल पर पूछी गई सभी डिटेल्स भरें
4: सब्मिट पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट आ जाएगा
5: रिजल्ट को डाउनलोड करें