
जानिए इस बार बजट में आपके लिए क्या होगा खास
— उद्योग-व्यवसाय गति के साथ हर वर्ग को तरक्की के मिलेंगे अवसर
- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वस्त किया है कि कोरोना की समस्याओं के बीच अगला बजट सभी वर्गों को राहत देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि बजट में हमारा पुरजोर प्रयास होगा कि कोरोना के कारण समस्याओं का सामना कर रहे उद्योग-व्यवसाय गति पकड़ें और हर वर्ग को तरक्की के लिए नए अवसर मिलें। इस मुश्किल दौर में जरूरतमंद तबके को संबल मिले, रोजगार के अवसर बढ़ें तथा अर्थव्यवस्था पुनः पटरी पर लौटे, इसके लिए राज्य सरकार आने वाले बजट में सभी संभव प्रावधान करेगी। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जरूरतमंदों को भरपूर सामाजिक सुरक्षा मिले और विकास में कहीं कमी न आए।
राजस्व पर पड़ा कोविड का असर
गहलोत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड के चलते राज्य के
राजस्व में कमी आई है। आर्थिक गतिविधियों पर भी विपरीत असर पड़ा है। मुख्यमंत्री को बैठक में समिति के सदस्यों ने प्रदेश के आगामी बजट को लेकर सुझाव दिए।
गंभीरता से सुना सीएम ने
मुख्यमंत्री ने इन सुझावों को गंभीरता से सुना और कहा कि उचित परीक्षण के बाद उपयुक्त सुझावों को बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। गहलोत ने अपील
की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उद्यमी अपने सुझावों में राजस्व बढ़ाने के उपाय भी शामिल करें।
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में सीआईआई, फिक्की, एसोचैम, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, फोर्टी, सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित विभिन्न व्यापार
तथा उद्योग से जुडे़ सदस्यों ने बजट को लेकर सुझाव दिए। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह
भाटी, मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार अरविंद मायाराम, सलाहकार गोविंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी वीसी से जुड़े।
Published on:
28 Jan 2022 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
