26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2023: पानी की टंकी पर चढ़े कोविड सहायक, बोले माननी होंगी हमारी मांगें

पुलिस प्रशासन ने की समझाइश, लेकिन नहीं उतरे

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Budget 2023: पानी की टंकी पर चढ़े कोविड सहायक, बोले माननी होंगी हमारी मांगें

Rajasthan Budget 2023: पानी की टंकी पर चढ़े कोविड सहायक, बोले माननी होंगी हमारी मांगें

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को बजट जारी किया गया। बजट पेश होने के बाद में कोविड सहायकों ने बजट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद गांधीनगर स्थित एक पानी की टंकी पर कोविड सहायक सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए टंकी के ऊपर चढ़ गए। मामला शुक्रवार शाम का है।

इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने कोविड सहायकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कॉविड सहायक नहीं माने और टंकी से उतरने से मना कर दिया।

कोविड सहायकों का कहना है कि बजट से पहले से वह सरकार से अपनी मांगों को लेकर बात कर रहे थे। मंत्री राजेंद्र यादव ने उन्हें आश्वासन दिया था कि बजट में उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन बजट के दौरान कोविड सहायकों का जिक्र तक नहीं किया गया। सरकार ने उनकी अनदेखी की है। कोविड सहायकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक वह सरकार के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे।