
Rajasthan Budget : सीएम भजनलाल के जवाब के साथ आज पारित होगा बजट, सदन का माहौल रहेगा गरम
Rajasthan Budget : राजस्थान विधानसभा इस वक्त बजट सत्र चल रहा है। आज सोमवार को राज्य का वर्ष 2024-25 का बजट पारित किया जाएगा। बजट पारित होने से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वित्त विधेयक पर बहस का जवाब देंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब आने से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बजट पर बहस का समापन करेंगे। आज सदन का माहौल गरम रहेगा। यह संभावना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं।
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 10 जुलाई को सदन में राजस्थान का बजट पेश किया था। इसके बाद विभागवार अनुदान मांगें भी पारित की गईं। बजट पारित होने के बाद बिजली, पानी पर चर्चा के साथ ही कुछ विधेयक पारित कराए जा सकते हैं। सदन की कार्यवाही 2 अगस्त तक फिलहाल तय है। पर हो सकता है कि यह कुछ आगे बढ़ जाए।
यह भी पढ़ें -
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश किया था। इस पूर्व 8 फरवरी को दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट को विधानसभा में पेश किया था। ऐसा पहली बार हुआ जब केंद्र के बजट से पहले किसी राज्य का बजट पेश किया गया। 4.90 लाख करोड़ रुपए के बजट में किसान, महिला, युवा, छात्र, बिजनेसमेन समेत हर वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए गए।
यह भी पढ़ें -
Published on:
29 Jul 2024 07:32 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
