
Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार को राज्य का बजट 2025-26 पेश करेंगी। यह बजट डबल इंजन सरकार की सोच के अनुरूप होगा और प्रदेश के समग्र विकास पर केंद्रित रहेगा। इस बार बजट में लोकलुभावन घोषणाओं की बजाय इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्थव्यवस्था और रोजगार पर खास फोकस रहेगा।
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट से पहले कहा कि इस बार का बजट भी ऐतिहासिक होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिशा-निर्देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से डबल इंजन सरकार एक मजबूत और संतुलित बजट पेश करेगी। इसमें सबके लिए कुछ न कुछ होगा।
1. इंफ्रास्ट्रक्चर और यातायात
जयपुर मेट्रो के अगले फेज के विस्तार की घोषणा।
नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के साथ ही रोडवेज के लिए नई बसें खरीदने की योजना।
राजस्थान रोड डेवलपमेंट और मेंटेनेंस प्रोग्राम की शुरुआत, जिससे खराब सड़कों का रखरखाव होगा।
नए एक्सप्रेसवे और कनेक्टिंग रोड बनाने की घोषणा।
फ्लाईओवर, RUB और ROB के निर्माण की योजना।
2. पानी और बिजली
जल जीवन मिशन के तहत 10 लाख नए जल कनेक्शन देने की घोषणा।
फ्री पानी की पुरानी योजना बंद कर नई योजना लागू करने का ऐलान।
स्मार्ट वाटर मीटर लगाने की योजना।
बिजली सुधार के लिए हेम मॉडल लागू करने की संभावना, जिससे बिजली वितरण और मेंटेनेंस प्राइवेट कंपनियों को सौंपने का मॉडल विकसित किया जाएगा।
नए सोलर पार्क स्थापित करने की घोषणा।
3. सरकारी कर्मचारियों के लिए
आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा।
पेंशन और वेतन भत्तों में संभावित बढ़ोतरी।
4. किसान और कृषि क्षेत्र
ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना का विस्तार।
सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को दीर्घकालिक कर्ज देने की योजना।
MSP पर खरीदी जाने वाली फसलों पर बोनस बढ़ाया जाएगा।
5. शिक्षा और रोजगार
1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियों की घोषणा।
राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना।
सभी स्कूलों और सरकारी कॉलेजों में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का नवीनीकरण।
जिला स्तर के साथ-साथ उपखंड मुख्यालयों पर भी रोजगार मेले लगाने की योजना।
6. महिला सशक्तिकरण
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्राओं के लिए आरक्षण।
50% महिला आरक्षण कुछ सरकारी भर्तियों में लागू करने की संभावना।
नए महिला थानों की स्थापना।
सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा के लिए गश्ती दलों की संख्या में इजाफा।
हर बड़े शहर में पिंक बस सेवा की शुरुआत।
7. खेल और युवा कल्याण
वन जिला, वन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स योजना की शुरुआत।
राजस्थान एडवेंचर स्पोर्ट्स अकैडमी और बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना।
हर ग्राम पंचायत में ओपन जिम और खेल मैदान।
8. स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार
हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना।
जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ेगी।
डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती।
ब्लड बैंक और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना।
नई लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और बाइक एंबुलेंस की खरीद।
मेंटल हेल्थ डॉक्टरों की नियुक्ति।
दरअसल, यह बजट राजस्थान में ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टर्स समिट के बाद पेश किया जा रहा है, जिससे निवेश और औद्योगिक विकास पर भी फोकस रहेगा। बता दें, इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जनता से फीडबैक लेकर बजट तैयार किया है, जिससे उम्मीद है कि यह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
Updated on:
18 Feb 2025 07:04 pm
Published on:
18 Feb 2025 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
