Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1000 नई रोडवेज बसों और 15 शहरों में रिंग रोड निर्माण की मिली सौगात, Rajasthan Budget 2025 में हुआ करोड़ों का बजट पास

Rajasthan Budget 2025 Big Announcement: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रोडवेज को GCC मॉडल के तहत 500 नई बसें खरीदने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में भी 500 बसें इसी मॉडल के तहत जोड़ी जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Good News For Roadways: राजस्थान बजट 2025 में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई। बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने और परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 1000 नई बसों की खरीद और रिंग रोड निर्माण जैसी योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

1000 नई बसों की सौगात, रोडवेज को मिलेगा विस्तार

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रोडवेज को GCC मॉडल के तहत 500 नई बसें खरीदने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में भी 500 बसें इसी मॉडल के तहत जोड़ी जाएंगी। इससे आमजन को सुगम और सस्ती परिवहन सेवा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले! महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान बजट में हुई बड़ी घोषणाएं, पेंशन बढ़ाने समेत स्कूटी बांटने का ऐलान

15 शहरों में रिंग रोड निर्माण, ट्रैफिक से मिलेगी राहत

राज्य के विभिन्न शहरों में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए पहले चरण में 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की योजना है। इस योजना के तहत बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़ और डीग सहित कुल 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2025 में FREE बिजली समेत ये हुई 5 बड़ी घोषणाएं, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थानियों को दी बड़ी राहत!

जयपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए 250 करोड़ रुपये स्वीकृत

राजधानी जयपुर में यातायात को सुगम बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत BRTS कॉरिडोर हटाने का प्रस्ताव भी शामिल है।