Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2025 : दिया कुमारी कल पेश करेंगी राजस्थान का बजट, कहा- कीजिए बस एक दिन का इंतजार

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी को बजट 2025 पेश होने वाला है। यह बजट राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश करेंगी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Budget 2025 Diya Kumari will Present Rajasthan Budget Tomorrow said just wait for one day

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। 18 फरवरी तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं होने के बाद 19 फरवरी से एक बार फिर राजस्थान विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। 19 फरवरी को राजस्थान विधानसभा का बजट 2025 पेश होगा। इस बजट को राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश करेंगी।

वर्ष 2025-26 के बजट को दिया अंतिम रूप

डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी (बुधवार) को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा पिछली बार भी ऐतिहासिक बजट था। उम्मीदों से बढ़कर बजट था। हमारी डबल इंजन की सरकार इस बार भी एक बहुत अच्छा बजट पेश करेगी। सबके लिए कुछ न कुछ है, बहुत कुछ है। बस एक दिन का इंतजार है। जल्द ही अब आपके सामने राजस्थान का बजट आने वाला है।

ये अफसर उपस्थित रहे

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम, निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :Rajasthan Budget Session 2025 : जोगाराम पटेल ने कहा, अब कोई व्यवधान नहीं, जानें टीका राम जूली क्या बोले

शाम 7 बजे होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र से पहले आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कल से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें :हैलो-हैलो…मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो, जयपुर का यह मामला जानकर चौंक जाएंगे

सीएम भजनलाल देंगे आज रात्रि भोज

इसके साथ ही, सीएम भजनलाल की ओर से विधायकों को आज रात्रि भोज भी दिया जाएगा। जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 10 IAS और 3 RAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, जानें क्या है बड़ी वजह?