19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रेल से दिया जाएगा 7वें वेतन आयोग का एरियर

राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 7वें वेतन आयोग की एरियर देने की तारीख घोषणा कर दी है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Budget

Rajasthan Budget

जयपुर। राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 7वें वेतन आयोग की एरियर देने की तारीख घोषणा कर दी है। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि सातवें वेतन आयोग की लागू सिफारिशों के तहत दिए जाने वाले एरियर की राशि एक अप्रेल 2018 से भुगतान किया जाएगा।

इससे पहले सरकार ने पिछले साल दिसम्बर में एक अक्टूबर 2017 के बजाय 1 जनवरी 2017 से नया वेतनमान देने की घोषणा हुई थी। सरकार ने एक जनवरी 2017 से नए वेतनमान का नकद लाभ देने और एरियर तीन किश्तों में देने की अधिसूचना की थी।

बजट भाषण के दौरान तैश में आये स्पीकर कैलाश मेघवाल, हनुमान बेनीवाल को कह डाला

नया वेतनमान एक जनवरी 2016 से लागू माना जाएगा, लेकिन एक जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2016 तक के लिए इसका लाभ नोशनल दिया जाएगा। इससे अब न्यूनतम वेतन 6900 के बजाय 17700 रुपए हो जाएगा और अधिकतम 2.18 लाख रुपए होगा।

राजस्थान बजट: सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 1 लाख 80 हजार होंगी नई सरकारी भर्तियां

10390 करोड़ का अतिरिक्त भार
नए वेतनमान से 8.50 लाख सेवारत व 3.77 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इससे कुल 10390 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। न्यूनतम 14.22 प्रतिशत की वृद्धि होगी और मूल वेतन में यह वृद्धि न्यूनतम 32 प्रतिशत होगी। ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा भी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए हो जाएगी। मकान किराया भत्ता 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाएगा।

VIDEO राजस्थान बजट 2018-19 : सरकार की सबसे बड़ी घोषणा पर लगा बेईमानी का आरोप, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

वहीं राज्य सरकार ने सोमवार को बजट भाषण में वित्तमंत्री ने करीब 1 लाख 80 हजार भर्तियां निकालकर राजस्थान में रोजगार को लेकर युवाओं में बढ़ रही नाराजगी को खत्म करने का प्रयास किया है। राजस्थान सरकार ने बजट में जयपुर के खिलाड़ी कमलेश नागरकोठी को तोहफा दिया है। राज्य के युवा क्रिकेटर कमलेश नागरकोटि को अंडर 19 वर्ल्ड कप मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।

Rajasthan Budget 2018: किसानों के जख्मों पर मरहम, इन 10 बड़ी घोषणाओं से दी राहत