
राजस्थान की नौकरशाही में फिर बड़ा फेरबदल, IPS और IAS अधिकारियों के तबादले
जयपुर। राज्य सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस और 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी की है। तबादला सूची में तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एपीओ चल रहीं आईएएस अधिकारी आरुषि मलिक और एच. गुईटे को भी फील्ड पोस्टिंग दी गई है। आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में सरकार ने नवगठित अनूपगढ़, दूदू और गंगापुर सिटी में तैनात विशेषाधिकारी बदल दिए हैं।
इन 5 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
राज्य सरकार ने जिन पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं उनमें आरुषि मलिक -आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग, एच. गुईटे-आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव निशक्तजन, श्रुति भारद्वाज-राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान, अवधेश मीणा- संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग और उत्साह चौधरी को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग के पद पर लगाया गया है।
तीन आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार
वहीं सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। भानूप्रकाश अटरू को गृह विभाग के शासन सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जोधपुर के संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा पाली संभाग के विशेषाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट बांसवाड़ा संभाग के विशेषाधिकारी का कार्यभार देखेंगे।
11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
तबादला सूची में जिन 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें मालिनी अग्रवाल-एडीजी प्रशिक्षण जयपुर, सचिन मित्तल- एडीजी भर्ती पदोन्नति बोर्ड और साइबर क्राइम , विजय कुमार सिंह को एडीजी तकनीकी सेवा की जिम्मेदारी दी गई है। विजय कुमार सिंह से साइबर क्राइम वापस लेकर सचिन मित्तल को दिया गया है। गौरव श्रीवास्तव-आईजी कानून व्यवस्था , राजेंद्र सिंह-आईजी आरएसी , समीर कुमार सिंह- प्राचार्य राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़, वंदिता राणा-पुलिस अधीक्षक दौसा, संजीव नैन-डीसीपी पश्चिम जयपुर के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, पूजा अवाना को दूदू और देवेंद्र कुमार विश्नोई को गंगापुर सिटी का विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है। हालांकि हैरानी वाली बात ये है नवगठित जिलों के अस्तित्व में आने से पूर्व यहां दूसरी बार तबादले किए गए हैं।
17 दिन में आईपीएस अधिकारियों की तीसरी तबादला सूची
वहीं 17 दिन के भीतर राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तीसरी सूची जारी की है। इससे पहले 2 जून को 30 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी तो वहीं 7 जून को भी 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
Published on:
17 Jun 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
