23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान उपचुनाव: इस हॉट सीट पर सरपंच और प्रधान होंगे आमने-सामने, देखने को मिलेगा रोचक मुकाबला

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की इस हॉट सीट पर सरपंच, प्रधान और पंचायत समिति सदस्य चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Bypoll: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सर्दी की सुगबुगाहट के बीच गर्माहट बढ़ती नजर आ रही है। सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस, BAP और आरएलपी गठबंधन की राह छोड़ एक-दूसरे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। हॉट सीट चौरासी से कांग्रेस ने सरपंच महेश रोत को टिकट दिया है। भारतीय आदिवासी पार्टी ने प्रधान अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने कारीलाल ननोमा को मौका दिया है।

क्या महेश सरपंच से बनेंगे MLA?

चौरासी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 2017-18 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। वे फिलहाल ग्राम पंचायत साँसरपुर से सरपंच हैं। 9 साल से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता होने के चलते पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है।

फिलहाल प्रधान है BJP के कारीलाल

वहीं, भाजपा ने दूसरी और अंतिम सूची जारी करते हुए चौरासी विधानसभा क्षेत्र से कारीलाल ननोमा को मौका दिया है। कारीलाल नमोमा फिलहाल सीमलवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान है। कारीलाल सादड़िया पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। अभी उनकी पुत्रवधू रेखा सरपंच है। इनकी पत्नी हाकली देवी भी पूर्व में सरपंच रह चुकी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव लड़ने के लिए मुख्य अभियंता ने छोड़ी नौकरी, इस पार्टी से मिल सकता है टिकट!

BAP से अनिल कटारा

उधर, भारतीय आदिवासी पार्टी ने चौरासी विधानसभा सीट से अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अनिल कटारा भी फिलहाल पंचायत समिति सदस्य है। इससे पहले इस सीट से लगातार दो बार से बाप जीतती आ रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर सरपंच को दिया टिकट, क्या तय कर पाएंगे विधानसभा का रास्ता?

चौरासी में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

भारतीय आदिवासी पार्टी ने चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लगा दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने भी गठबंधन से किनारा कर लिया। ऐसे में इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और BAP के बीच त्रिकोणीय और रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

इस सीट का इतिहास

चौरासी विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव 2018 और 2023 में भारतीय आदिवासी पार्टी के वर्तमान सांसद व तत्कालीन प्रत्याशी राजकुमार रोत ने जीत दर्ज की थी। रोत ने भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा को भारी मतों से हराकर 1 लाख 11 हजार एक सौ पचास मत प्राप्त किए थे।