
जयपुर/ अलवर।
मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास का कार्यक्रम फिर टलने के आसार हैं। पूर्व में 24 अक्टूबर से अलवर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री का एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम तय था, लेकिन शनिवार तक पार्टी व प्रशासन के पास नया कार्यक्रम नहीं पहुंचा है। वहीं 23 अक्टूबर से विधानसभा सत्र शुरू होने से भी दौरा टलने की उम्मीदों को बल मिला है। पूर्व में मुख्यमंत्री का 15 अक्टूबर को खैरथल व 16 अक्टूबर को शाहजहांपुर दौरा अचानक स्थगित हो चुका है।
अलवर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों के चलते मुख्यमंत्री का संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक दिन का प्रवास व जन संवाद कार्यक्रम तय किया गया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यह दौरा 24 अक्टूबर से शुरू होना था, लेकिन अचानक दौरे में बदलावा हुआ और गत 15 व 16 अक्टूबर को खैरथल व शाहजहांपुर का दौरा तय हो गया।
दोनों ही जगह कार्यक्रम को लेकर पार्टी व प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी, कि अचानक14 अक्टूबर को दौरा स्थगित कर दिया गया। अब तक जिले में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नया कार्यक्रम पार्टी व प्रशासन को नहीं मिला है। इससे राजनीतिक क्षेत्रों में मुख्यमंत्री का दौरा फिर से स्थगित होने होने की अटकले लगाई जा रही हैं।
यह हैं संभावित कारण
मुख्यमंत्री का अलवर दौरा टलने के पीछे सबसे बड़ा कारण अगले सप्ताह देव उठनी का सावा होना है। इस सावे पर जिले भर में हर वर्ग, समुदाय में शादियों की भरमार रहती है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह कार्यक्रम पांच से सात दिन चलते हैं। इन कार्यक्रमों में ग्रामीण व्यस्त रहते हैं, इस कारण पार्टी के ज्यादातर विधायक एवं पदाधिकारियों की राय फिलहाल दौरा स्थगित करने की रही है।
वहीं 23 अक्टूबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने से भी दौरे में व्यवधान आने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रदेश के नेताओं, विधायकों के साथ भाजपा पदाधिकारियों की चुनाव ड्यूटी लगना तय है। राजस्थान से सटे होने के कारण गुजरात चुनाव में प्रदेशवासियों का बड़ा रोल रहता है। साथ ही अलवर समेत अन्य स्थानों पर उपचुनाव कराने के लिए फरवरी तक का समय है। एेसे में उपचुनाव के दिसंबर से आगे खिसकने और इसी क्रम में मुख्यमंत्री का भी दौरा स्थगित होने के आसार हैं।
Published on:
22 Oct 2017 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
