
Bhajanlal Sharma
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद को संभाल लिया है। अब पूरे सूबे में राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार चर्चा हो रही है। राजस्थान मंत्रिमंडल कौन शामिल होगा और कौन नहीं इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। कई विधायक ज्योतिष से अपने भविष्य का हाल जान रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार इस ही सप्ताह होगा। साथ ही नए मंत्रियों की शपथ इसी सप्ताह हो सकती है। इसकी बुधवार को सबसे अधिक संभावना है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह सत्र आहूत हो सकता है। इस बीच जल्द सत्र बुलाए जाने की चर्चाओं के बीच विधानसभा प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है।
अभी तो सिर्फ 15-18 ही बनेंगे मंत्री
ऐसा माना जा रहा है कि भजनलाल शर्मा सरकार में उपमुख्यमंत्रियों की तरह ही ज्यादातर युवा चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका मिलेगा। चर्चा है कि दिल्ली में रविवार शाम को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों पर मुहर लग गई। पहले चरण में मंत्रिमंडल में करीब 15 से 18 विधायकों को मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि नए चेहरे रहेंगे तो सीएम के साथ ट्यूनिंग भी आसान होगी। सूत्रों के अनुसार राजस्थान में 27 मंत्री बनने की गुंजाइश है, लेकिन 15 से 18 नामों पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़ें - करणपुर विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला, कौन मारेगा बाजी कांग्रेस, BJP या AAP
मंत्री बनने के लिए विधायक हर दरवाजे पर टेक रहे हैं माथा
मंत्रिमंडल विस्तार में तेजी देखते हुए प्रदेश के कई विधायक लॉबिंग में जुट गए हैं। जयपुर से दिल्ली तक दौड़ लगाई जा रही है। कुछ विधायक संघ के नेताओं से भी संपर्क साध रहे हैं ताकि वहां से मंत्री बनने के लिए सिफारिश कराई जा सके, तो कई विधायक दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Video : भजनलाल सरकार का एक और बड़ा आदेश... बोर्ड, निगम, आयोग के मनोनयन खत्म!
Updated on:
18 Dec 2023 12:26 pm
Published on:
18 Dec 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
