राजस्थान के कैबिनेट मंत्री Madan Dilawar का ‘मंजीरा डांस’, देखकर हर कोई कह रहा ‘वाह’!
Madan Dilawar Dance Video Viral : अयोध्या स्थित नवनिर्मित श्री राम मंदिर में रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को शुभ मुहूर्त पर संपन्न हुआ। इस भव्य और ऐतिहासिक दिन का उल्लास देश-दुनिया तक छाया रहा। ऐसा ही उल्लास राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर पर भी नज़र आया। अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जी की ख़ुशी का मानो ठिकाना नहीं रहा। उन्होने अपने हाथों में मंजीरे थामकर जमकर डांस किया। गौरतलब है कि मदन दिलावर अपने आक्रामक तेवरों और विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। ऐसे में उनका ये अंदाज़ देखकर कार्यक्रम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया। कैबिनेट मंत्री का ये 'मंजीरा डांस' वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।