
जयपुर। गहलोत सरकार के नए मंत्रियों के शपथ से पहले सभी विधायकों का पीसीसी में स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की उपस्थिति में सभी नए मंत्रियों का तिलक व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि सरकार से जनता को उम्मीद है। मंत्री बिना अपॉइंटमेंट जनता से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जो मंत्री नही बन पाए उनकी भूमिका भी कम नहीं है। जो बच गए उन्हें भी एडजेस्ट करेंगे। प्रभारी अजय माकन ने कहा कि मैं सबसे ज्यादा धन्यवाद उन तीन मंत्रियों का देना चाहते हैं, जिन्होंने संगठन को अपनी वरीयता देकर अपने पदों से इस्तीफा दिया और एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत का पालन किया। माकन ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत भी दिए और कहा कि 30 जुलाई को मैंने कहा था कि कई मंत्री संगठन में शामिल होना चाहते हैं तो इसके साथ ही आज फिर यह कहना चाहता हूं कि आगे भी जब हमारे साथी संगठन में आना चाहेंगे तो उन्हें संगठन में मौका दिया जाएगा, जिससे और नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सके।
Published on:
21 Nov 2021 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
