
Shahpura MLA Kailash Meghwal
Rajasthan Assembly Elections 2023 : भीलवाड़ा। टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के प्रति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। पार्टी ने पहले इन उम्मीदवारों से नामांकन वापस लेने का अनुरोध किया था। कुछ उम्मीदवारों ने नामांकन वापस भी ले लिया था, लेकिन दिग्गजों सहित कई नेताओं ने नामांकन वापस नहीं लिया। इसके बाद ही पार्टी ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल (Shahpura MLA Kailash Meghwal) को पार्टी से बगावत करने पर प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए। आदेश में लखावत ने उल्लेख किया कि विधानसभा चुनाव-2023 में भाजपा के प्राथमिक सदस्य रहते हुए मेघवाल शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
पार्टी ने उनको अनुशासन भंग का दोषी माना है। मेघवाल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने निर्णय किया था। गौरतलब है कि कैलाश मेघवाल शाहपुरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है।
Published on:
14 Nov 2023 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
