29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सीएम गहलोत ने अब कर दी ये बड़ी घोषणा, इनको फ्री में मिलेगा लाभ

राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क पंजीकरण का दायरा बढ़ाकर सभी ई.डब्ल्यू.एस. तक करने की घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Aug 04, 2023

photo_6226753907279902370_x.jpg


जयपुर . राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क पंजीकरण का दायरा बढ़ाकर सभी ई.डब्ल्यू.एस. तक करने की घोषणा की। इसके अनुसार सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित सभी वर्गों के 8 लाख से कम आय वाले परिवारों की प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 425 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: बनेगी 208 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली, हमें मिलने का प्लान नहीं

गहलोत ने गुरुवार को शाम को मुख्यमंत्री निवास से 220 करोड़ की लागत से बने 148 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण व 551 करोड़ की लागत से बनने वाले 101 चिकित्सा संस्थानों का शिलान्यास भी किया और इसके समारोह में योजना को लेकर यह घोषणा की। गहलोत ने इस मौके पर अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अंगदान महा अभियान का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने 25 मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब और 10 चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस भी हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना कीं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों पर निकली भर्ती, जारी की विज्ञप्ति, देखें डिटेल्स