
जयपुर . राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क पंजीकरण का दायरा बढ़ाकर सभी ई.डब्ल्यू.एस. तक करने की घोषणा की। इसके अनुसार सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित सभी वर्गों के 8 लाख से कम आय वाले परिवारों की प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 425 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।
गहलोत ने गुरुवार को शाम को मुख्यमंत्री निवास से 220 करोड़ की लागत से बने 148 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण व 551 करोड़ की लागत से बनने वाले 101 चिकित्सा संस्थानों का शिलान्यास भी किया और इसके समारोह में योजना को लेकर यह घोषणा की। गहलोत ने इस मौके पर अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अंगदान महा अभियान का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने 25 मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब और 10 चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस भी हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना कीं।
Updated on:
04 Aug 2023 12:51 pm
Published on:
04 Aug 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
