10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Transfer: राजस्थान में 39 IAS के तबादले, 6 जिलों के बदले गए डीएम

Rajasthan 39 IAS transferred : राजस्थान सरकार ने अचानक 39 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत 6 जिलों के डीएम बदल दिए हैं। जानें इन छह जिलों में कौन बना नया डीएम?

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot.jpg

सीएम अशोक गहलोत

Rajasthan 39 IAS transferred : राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 करीब हैं। चुनाव से पहले राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने 39 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। साथ ही 6 जिलों के कलेक्टर को बदल दिया गया है। और उनकी जगह नई नियुक्ति की गई है। 39 IAS अफसरों के तबादले का आदेश कार्मिक विभाग ने देर रात जारी किया। अरविंद पोषवाल को उदयपुर का नया डीएम बनाया गया है। राज्य के कार्मिक विभाग आशीष शर्मा को जिला कलेक्टर जैसलमेर, अरविंद पोषवाल का जिला कलेक्टर उदयपुर, अंशदीप जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर, पीयूष समारिया जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़, अमित यादव जिला कलेक्टर नागौर और सौरभ स्वामी का जिला कलेक्टर सीकर नियुक्त किया है।



नीरज के पवन की सचिवालय में हुई वापसी

संभागीय आयुक्त नीरज के पवन सचिवालय वापस आ गए हैं। शासन ने नीरज के पवन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। भानु प्रकाश एटरू को संभागीय आयुक्त बीकानेर नियुक्त किया गया है। तो भंवरलाल मीणा को संभागीय आयुक्त जोधपुर बनाया गया है। कैलाश चंद मीणा को शासन सचिव यूडीएच नियुक्त किया गया है। गौरव गोयल को सचिव मुख्यमंत्री एवं शासन सचिव सूचना एव जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें - Good news : सरिस्का टाइगर रिजर्व में दो शावकों का जन्म, खुशी से झूमे सीएम और वन अफसर

महेश चंद्र शर्मा को शासन सचिव देवस्थान विभाग

एपीओ आनंदी को शासन सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग दिया गया है। जबकि महेश चंद्र शर्मा को शासन सचिव देवस्थान विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजन विशाल को विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।

अर्चना सिंह विशेष शासन सचिव गृह विभाग

अर्चना सिंह को विशेष शासन सचिव गृह विभाग, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त विशेष शासन सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक राजकम्प इन्फो सर्विस लिमिटेड जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई। नेहा गिरी विशेष शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, विश्व मोहन शर्मा प्रबंध निर्देशक ग्रामीण एवं अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि ताराचंद मीना आयुक्त टीएडी उदयपुर व रामनिवास मेहता को सचिव आरपीएसी बनाया है।

यह भी पढ़ें - Good News : सरकारी नौकरी के लिए सिर्फ एक बार दें रजिस्ट्रेशन फीस और बार-बार दे भर्ती परीक्षा