7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतन्त्र दिवस पर सीएम भजनलाल व विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी बधाई, सुबह 9.30 पर राज्यपाल करेंगे झण्डारोहण

Republic Day Today : राजस्थान सहित पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस पूरे जोर शोर और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राजस्थान विधान सभा पर प्रातः 8ः15 पर झण्डारोहण होगा। सीएम भजनलाल शर्मा व विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रदेशवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। जयपुर में एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान के राज्यपाल सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। गणतंत्र दिवस पर सीएम भजनलाल बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण करेंगे। गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी मुख्यालय में झंडारोहण करेंगे।

2 min read
Google source verification
tringa.jpg

Tringa

Rajasthan Republic Day Today : राजस्थान सहित पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस पूरे जोर शोर और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राजस्थान विधान सभा पर प्रातः 8.15 पर झण्डारोहण होगा। सीएम भजनलाल शर्मा व विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रदेशवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। जयपुर में एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान के राज्यपाल सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। गणतंत्र दिवस पर सीएम भजनलाल बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण करेंगे। गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी मुख्यालय में झंडारोहण करेंगे। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राजस्थान विधान सभा में प्रात 8.15 बजे झण्डारोहण करेंगे। वासुदेव देवनानी इससे पहले अपने निवास पर प्रातः 7.15 बजे झण्डारोहण करेंगे।

राजस्थान विधानसभा में गणतन्त्र दिवस पर होने वाले समारोह का शुभारम्भ वन्देमातरम से होगा। पुलिस बैंड राष्ट्रगान पेश करेगा। समारोह में विधायकगण एवं पूर्व विधायकगण सहित प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, विधानसभा के अधिकारीगण व कर्मचारीगण शामिल होंगे।

सीएम भजनलाल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए राजस्थान सीएम भजनलाल ने अपने ट्वीट पर लिखा कि भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 75वें गणतंत्र दिवस की आप सभी देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, आज के महान उपलक्ष्य पर हम सभी मां भारती की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हों।

यह भी पढ़ें - Republic Day : दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की गवाह बनेगी राजस्थान की बेटी, जानें कौन है प्रिया मीणा

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। गणतन्त्र दिवस के मौके पर राजभवन में होने वाले स्वल्पहार समारोह में भी देवनानी शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे सीतापुरा स्थित स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेन्टर में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में झण्डारोहण करेंगे।

यह भी पढ़ें - Republic Day : राजस्थान के सांवला राम विश्नोई को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक सम्मान, उनके बारे में जानें