6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी. रविकांत राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव होंगे, बाकी दोनों का नाम जानें

भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री तौर पर शपथ ली। इसके बाद टी. रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव किया गया। दो नियुक्तियां और हुई हैं जानें उनके नाम।

2 min read
Google source verification
mix_10_1.jpg

भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री तौर पर शपथ ली। अब भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री के शपथ लेने के साथ ही नौकरशाही में फेरबदल शुरू हो गया। अभी की आए नए अपडेट के अनुसार, टी. रविकांत मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव होंगे। आनन्दी को सचिव मुख्यमंत्री और सौम्या झा को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री से सम्बंधित यह तीनों नियुक्तियां अस्थायी हैं।
टी रविकान्त फिलहाल प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग में है। अब उन्हें राजस्थान के सीएम के प्रमुख सचिव का अस्थाई कार्यभार दिया गया है। वहीं आनन्दी फिलहाल शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव का अस्थाई कार्यभार दिया गया है। डॉ. सौम्या झा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद हैं, उन्हें मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

सचिवालय पहुंचकर पदभार संभाला

इससे पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने सचिवालय पहुंचकर पदभार संभाला है। पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्रियों दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ग्रहण की। राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। बाकी मंत्रियों की नियुक्ति पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद की जाएगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जे.पी.नड्डा सहित 16 केंद्रीय मंत्री और 17 सीएम और डिप्टी सीएम ने समारोह में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : श्रीकरणपुर से कांग्रेस ने नए उम्मीदवार की घोषणा, रुपेंद्रर सिंह कुन्नर को बनाया उम्मीदवार

यह भी पढ़ें - Rajasthan : 5 जनवरी को रहेगी छुट्टी, सरकारी व निजी आफिस रहेंगे बंद, जानें वजह