30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आज से ‘बिजली फ्री’, जयपुर डिस्कॉम पर ही 600 करोड़ से अधिक का भार

CM Ashok Gehlot: राजस्थान में हर घर अब 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। लोगों को जून माह के बिजली बिल से ही यह राहत मिलने लग जाएगी। अकेले जयपुर डिस्कॉम में ही 600 करोड़ रुपए से अधिक का भार आएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में आज से 'बिजली फ्री', जयपुर डिस्कॉम पर ही 600 करोड़ से अधिक का भार

राजस्थान में आज से 'बिजली फ्री', जयपुर डिस्कॉम पर ही 600 करोड़ से अधिक का भार

जयपुर। राजस्थान में हर घर अब 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। लोगों को जून माह के बिजली बिल से ही यह राहत मिलने लग जाएगी। सीएम अशोक गहलोत ने बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह की 'फ्री बिजली' देने की घोषणा करने के साथ ही प्रदेश की तीनों डिस्कॉम्स के अफसर इसकी कवायद में जुट गए है। अफसरों की मानें तो अकेले जयपुर डिस्कॉम में ही 600 करोड़ रुपए से अधिक का भार आएगा। 100 यूनिट तक फ्री बिजली का फायदा प्रदेशभर के एक करोड़ 4 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा।

सीएम अशोक गहलोत ने 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य करने की घोषणा की है। उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा। यानी कि 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा। इससे एक करोड़ 4 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। यह फायदा जून माह के बिजली बिल से मिलने लग जाएगा। 100 यूनिट तक बिजली शुल्क का भुगतान सरकार वहन करेगी।

इन्हें भी राहत
200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे। इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी। इसका करीब 10 लाख से 15 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

सीएम गहलोत की अपील
बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह की 'फ्री बिजली' देने की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने बिजली बचाने की अपील भी प्रदेशवासियों से की है। उन्होंने एक संदेश में कहा है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी का दायित्व है कि बिजली का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें।