
Cold Wave Advisory
Cold Wave Advisory : राजस्थान में शीत लहर का जबरदस्त प्रकोप है। जिसे लेकर राजस्थान सरकार गंभीर है। जनता शीत लहर से कैसे करें बचाव इसलिए राजस्थान सरकार एडवायजरी जारी की है। आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने शीत लहर (Cold Wave) के प्रकोप से बचाव के लिए विभागीय एवं जिला स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के लिए एडवायज़री जारी की है। आपदा प्रबन्धन विभाग के शासन सचिव पी सी किशन ने बताया कि संभावित शीतलहर (शीतघात) के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए इससे होने वाली क्षति को कम करने के लिए विभागीय एवं जिला स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
एडवायजरी के अनुसार समस्त जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के संशोधित दिशा-निर्देशों अनुसार स्थानीय जिला शीतलहर कार्ययोजना तैयार करे। भारतीय मौसम विज्ञान के जारी शीतलहर चेतावनी को जिला कमांड और नियंत्रण केंद्र के माध्यम से जन सामान्य तथा सम्बंधित विभागों तक पहुंचाने की आवश्यक व्यवस्था करनी होगी।
नगरीय विकास विभाग आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करे
नगरीय विकास विभाग चिकित्सा सुविधा, बिजली, भोजन, जल आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाएं के साथ आश्रय/रेन बसेरे का संचालन सुनिश्चित करेंगे एवं स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल तथा शैक्षणिक संस्थाओं का कार्य समय भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा शीत लहर से सम्बंधित दी गयी चेतावनी के अनुसार एवं विधिवत स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन करने हेतु आवश्यक आदेश जारी किये जाऐंगे।
यह भी पढ़ें - भयंकर कोहरे से रेल-हवाई यातायात प्रभावित, 2 ट्रेनें तो 8 घंटे से अधिक देरी से चली, यात्री परेशान
स्वास्थ विभाग विशिष्ट कार्य योजना बनाए
एडवायजरी के अनुसार चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग को जिले में स्थित सभी शासकीय अस्पतालों में शीत लहर प्रभावित के उपचार के लिए विशिष्ट कार्य योजना बनाने की सलाह दी गई है। जिससे बच्चों, दिव्यांगों, महिलाओं और वृद्धों की विशेष देखभाल उचित प्रकार से हो सके। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग पंचायत भवनों में शीत लहर से बचाव के उपाए से सम्बंधित प्रचार-प्रसार करेंगे, श्रमिकों को शीत लहर से बचाव सम्बन्धी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायेंगे।
रेन बसेरे की व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह
श्रम विभाग औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों के कामगारों को शीत लहर से बचाव सम्बन्धी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे तथा सार्वजानिक निर्माण विभाग को सड़क किनारे बेघर/प्रभावित लोगों को आश्रय गृहों में स्थानान्तरित करने की व्यवस्था करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ऐसे स्थलों को चिन्हित करेंगे, जहां भिक्षुक अथवा शारीरिक रूप से कमजोर एवं निशक्तजन अधिक संख्या में रहते हो तथा उन जगहों पर रेन बसेरे की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
पशुपालकों को सलाह, पशु आवास को सभी दिशाओं से ढकें
पशुपालकों को सलाह दी गई है कि शीत लहर में जानवरों और पशुधन को जीविका के लिए भोजन की आवश्यकता होती है क्योंकि उर्जा कि आवश्यता बढ़ जाती है एवं तापमान में अत्यधिक भिन्नता मवेशियों के प्रजनन दर को प्रभावित कर सकती है जिससे ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क से बचने के लिए रात के दौरान सभी पशु आवास को सभी दिशाओं से ढकें।
किसानों को सलाह, लगातार सतह सिंचाई करें
किसानों को सलाह दी गई है कि शीतलहर और ठंड से फसल के अंकुरण तथा प्रजनन के दौरान शीत लहर से काफी भौतिक विघटन होता है अथवा इससे बचने के लिए शीत लहर के दौरान प्रकाश और लगातार सतह सिंचाई करें और बगीचे में धुंआ करके भी फसलों को शीतघात से बचाया जा सकता है।
राजस्थान पुलिस को किया अलर्ट, शीत लहर की चेतावनी भेजें
राजस्थान पुलिस को एडवायज़री जारी कर बताया गया कि घने कोहरे की स्थिति में यातायात प्रबन्धन सुनिचित किया जाए। घने कोहरे के दौरान अग्रिम सुरक्षा उपाए लागू किए जाएं। उर्जा विभाग बिजली सयंत्रों में सभी रख-रखाव गतिविधियों को समयानुसार पूरा करना ताकि शीत लहर के दौरान पावर कट की स्थिति नही बने। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राज्य में शीत लहर की स्थिति की निगरानी के लिए dash board/interface तैयार कर शीत लहर सम्बन्धी चेतावनी भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें - कोहरे और सर्दी पर बड़ा UPDATE, 10 जिलों में Cold Day का ALERT
Updated on:
05 Jan 2024 12:32 pm
Published on:
05 Jan 2024 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
