24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ‘मिशन 25 पूरा होगा, सतीश पूनिया बोले – सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं राहुल गांधी

जयपुर में बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने ऐलान किया कि राजस्थान में 'मिशन 25' और भारत में 'मिशन 370' पूरा होगा। पीएम मोदी और राहुल गांधी को लेकर भी कहीं बड़ी बात।  

less than 1 minute read
Google source verification
satish_poonia_bjp.jpg

BJP Leader Satish Poonia

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है। भाजपा ने राजस्थान के 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया है। इसके साथ ही राजस्थान भाजपा के सभी दिग्गज नेता अपने—अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। उधर कांग्रेस पार्टी में भी तेजी आ गई है। भाजपा की पहली लिस्ट आने पर जयपुर में बीजेपी नेता सतीश पूनिया कहते हैं, इस सूची (लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची) में पीएम मोदी द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प है कि बीजेपी 370 से अधिक और एनडीए 400 से अधिक जीतेगी। सतीश पूनिया आगे कहते हैं कि जारी इस सूची में पीएम मोदी का मोदी का विजन साफ साफ दिखता है। इससे पता चलता है कि राजस्थान में 'मिशन 25' और भारत में 'मिशन 370' पूरा होगा।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा, राहुल गांधी खुद पर और अपनी पार्टी पर भी 'अन्याय' कर रहे हैं। वह कभी भी अपनी पार्टी की नीतियों, परंपराओं, कार्यक्रमों या योजनाओं के अनुरूप नहीं रहे।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस की पहली लिस्ट कब आएगी, अशोक गहलोत ने किया खुलासा



बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने आगे कहा, पीएम मोदी पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की बात करते हैं और वह (राहुल गांधी) जाति जनगणना की बात करते हैं। वह टाइम पास कर रहा है।

यह भी पढ़ें - अशोक गहलोत का पीएम मोदी-BJP पर बड़ा हमला, बोली ऐसी बात हर कोई चौंक गया