scriptलोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, यहां देखें प्रत्याशियों के नाम | Rajasthan congress candidate list released for lok sabha election 2019 | Patrika News

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, यहां देखें प्रत्याशियों के नाम

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2019 11:22:02 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

कई दिनों के मंथन के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने राजस्थान लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जा कर दी है।

Rajasthan congress
जयपुर। कई दिनों के मंथन के बाद गुरुवार को कांग्रेस ने राजस्थान लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जा कर दी है। कांग्रेस की पहली सूची में 19 उम्मीदवारों की नाम की घोषणा की है। इस सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर से प्रत्याशी बनाया है। जयपुर से पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट दिया है।
दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीइसी) की बैठक फिर से बुलाई गई। इसमें उम्मीदवारों के नाम पर एक बार फिर मंथन किया गया। इसके बाद केन्द्रीय नेतृत्व की और इन नामों पर हरी झंडी दे दी। राहुल गांधी वॉर रूम में आयोजित होने वाली इस बैठक में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मुकुल वासनिक, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित सीईसी के तमाम सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस के बाद 19 के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया।
उम्मीदवारों के नाम

कांग्रेस ने 19 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार
—-
बीकानेर – मदन गोपाल मेघवाल
चुरू – रफीक मण्डेलिया
झुंझुंनूं – श्रवण कुमार
सीकर – सुभाष महरिया
जयपुर – ज्योति खण्डेलवाल
अलवर – जितेन्द्र सिंह
भरतपुर – अविजीत कुमार जाटव
करौली-धौलपुर – संजय कुमार जाटव
दौसा – सविता मीणा
टोंक-सवाई माधोपुर – नमोनारायण मीणा
नागौर – ज्योति मिर्धा
पाली बद्रीराम जाखड़
जोधपुर – वैभव गहलोत
बाड़मेर – मानवेन्द्र सिंह
जालौर-सिरोही – रतन देवासी
उदयपुर – रघुवीर सिंह मीणा
बांसवाड़ा – ताराचंद भगौरा
चित्तौडग़ढ़ – गोपाल सिंह ईड़वा
कोटा-बूंदी – रामनारायण मीणा
चुनावी दौर निरस्त पहुंचे दिल्ली
राज्य की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हुई। इसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के प्रदेश के गुरुवार के चुनावी कार्यक्रम निरस्त किए गए।
पहले चरण में यहां 29 अप्रेल को मतदान
टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बांरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो