24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में फैसला, राहुल गांधी करेंगे टिकटों पर फैसला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
 Pradesh Election Committee

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकटों का फैसला अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। प्रदेश चुनाव समिति की सोमवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया।

करीब पौने तीन घंटे चली बैठक में सभी सदस्यों ने टिकटों को लेकर अपनी बात रखी और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस दौरान तय किया गया कि जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। चाहे वह पूर्व विधायक और सांसद ही क्यों न हो।

बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी ने टिकट का एक ही क्राइटेरिया तय किया है कि उम्मीदवार जीताउ होना चाहिए। इसमें सामाजिक ताने—बाने का भी ख्याल रखा जाएगा। महिलाओं को भी पूरा प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

शैलजा ने यह भी कहा कि अगर कमेटी का कोई सदस्य टिकट के लिए किसी का नाम बताता है तो उसे जीत की जिम्मेदारी लेनी होगी। शैलजा ने कहा कि 10 व 12 अक्टूबर को समिति के सदस्य निजी रूप से भी अपने सुझाव दे सकेंगे। बैठक में सभी सदस्यों ने टिकट वितरण के लिए अपने सुझाव दिए और अपनी बात रखी।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को वसुंधरा राजे के गृह ज़िले धौलपुर में रोड शो के ज़रिये पार्टी के लिए शक्ति प्रदर्शन करेंगें। राहुल दो दिवसीय राजस्थान दौरे के तहत धौलपुर से लेकर महुअा तक रोड शो करेंगे। आचार संहिता लगने के बाद राहुल का ये पहला प्रदेश दौरा रहेगा।

वे 9 और 10 अक्टूबर को राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहेंगें। रोड-शो धौलपुर से शुरू होगा जो महुआ के पास खत्म होगा। वहीं एक होटल में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। अगले ही दिन यानी 10 अक्टूबर को राहुल बीकानेर में विशाल रैली को संबोधित करेंगे।