
file photo
Rajasthan Bypoll: राजस्थान उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट वितरण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। प्रदेश के बड़े नेताओं से सातों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में प्रदेश प्रभारी रंधावा चर्चा कर चुके हैं। कुछ सीटों को छोड़ ज्यादातर पर नाम लगभग तय हो गए हैं। नामों पर चर्चा को लेकर प्रदेश कोऑर्डिनेशन समिति की सोमवार को बैठक बुलाई गई है। लेकिन इसमें नामों औपचारिकता ही होगी।
रामगढ़ सीट पर दिवंगत विधायक जुबेर खान के छोटे पुत्र आर्यन जुबेर खान का नाम लगभग फाइनल है। परिवार को लोगों ने आर्यन के लिए टिकट मांगा। हालांकि चर्चा बड़े पुत्र आदिल के नाम पर भी हुई है। झुंझुंनूं सीट पर सांसद बृजेन्द्र ओला के पुत्र अमित ओला का नाम लगभग तय हो चुका है। दौसा में सांसद मुरारी मीना की पत्नी सविता के अलावा एक-दो नाम और चर्चा में है। बताया जा रहा है कि जगमोहन मीना के सामने आने के बाद मुरारी पत्नी को चुनाव नहीं लड़ाना चाहते।
इसी तरह देवली-उनियारा में हरीश मीणा के परिवार या अन्य किसी नाम पर चर्चा अटकी हुई है। सलूम्बर में पार्टी रघुवीर मीना के नाम पर अटकी हुई है। वहीं, चौरासी में किसी नए चेहरे की तलाश चल रही है। खींवसर में अभी कोई मजबूत नाम सामने नहीं आया है।
कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक सोमवार को दोपहर 12 बजे पार्टी के वॉर रूम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा लेंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासिचव सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह के अलावा सीपी जोशी और एआईसीसी के तीनों सह प्रभारी शामिल होंगे। इसमें उम्मीदवारों के नाम और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।
Published on:
21 Oct 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
