12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Congress: डोटासरा बोले- झाबर सिंह कौन होते हैं पंचायत चुनाव की घोषणा करने वाले, ‘पायलट के समय संगठन मजबूत था, तभी सत्ता में आए’

Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस के विधानसभा समन्वयकों की दो दिवसीय मंथन बैठक सोमवार से शुरू हो गई है। मंगलवार को भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के विधानसभा समन्वयकों की बैठक होगी।

जयपुर

Arvind Rao

Jun 17, 2025

Rajasthan Congress
Rajasthan Congress Meeting (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Rajasthan Congress Meeting: जयपुर: कांग्रेस के विधानसभा समन्वयकों की दो दिवसीय मंथन बैठक सोमवार से वार रूम में शुरू हुई। पहले दिन प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयकों से फीडबैक लिया।


जमीनी स्तर पर संगठन के कामकाज और आगामी निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने को लेकर चर्चा हुई। मंगलवार को भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के विधानसभा समन्वयकों की बैठक होगी।

यह भी पढ़ें : पंचायत-निकाय चुनाव से पहले डोटासरा का बड़ा ऐलान, इस आधार पर मिलेगा टिकट; युवाओं की बल्ले-बल्ले


बाद में मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री और मंत्री फोन पर बात करने वालों से कहने लगे हैं कि उनसे सीधे बात मत करो। फोन दिल्ली वाले सुनते हैं। उन्होंने साफ किया कि उन्हें तो यह बातें काम के लिए जाने वाले लोग ही आकर बताते हैं।


डोटासरा ने पंचायत और निकाय चुनाव कराने के मंत्रियों के बयानों को लेकर कहा कि नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा कौन होते हैं, चुनाव की घोषणा करने वाले। पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी कहते हैं कि एक साल में चुनाव नहीं होंगे। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ 2027 में चुनाव कराने के बयान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का ‘संगठन सृजन अभियान: कब होगा शुरू? बदलेंगे 40% जिला अध्यक्ष, प्रभारी ने दी ये रिपोर्ट


सभी 200 विस सीटों पर 28 जून तक लग जाएंगे बीएलए


डोटासरा ने कहा कि अब तक मंडल और ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इनकी जानकारी पीसीसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। शेष काम भी 28 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) लगाने का 72 विधानसभा क्षेत्रों में काम पूरा कर लिया है।


‘पायलट के समय संगठन मजबूत था तभी सत्ता में आए’


डोटासरा ने कहा कि सचिन पायलट के समय संगठन मजबूत था। संगठन कमजोर होता तो हम राज में कैसे आते। अब भी काम कर रहे हैं। संगठन मजबूत है।