जयपुर। आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, विधानसभा समन्वयकों एवं जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में एआइसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य नेता शामिल हुए।
डोटासरा ने जिलाध्यक्षों, प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों व समन्वयकों को कहा कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर शेष रहे बीएलए के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करें, ताकि वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य पर नजर रखी जा सके।
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जिस प्रकार महाराष्ट्र, हरियाणा और अब बिहार में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी करने का कार्य भाजपा ने किया। उसे यहां रोका जा सके। इस अवसर पर जूली ने कहा कि प्रदेशभर में जमीनी स्तर पर कांग्रेस का मजबूत संगठन तैयार हो गया है।
राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस वागड़ अंचल में संगठन को मजबूत करने में जुटी है। रंधावा ने निकाय-पंचायत चुनावों में भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने गठबंधन किया था, लेकिन अब कोई गठबंधन नहीं है।
रंधावा ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए। अगर वो घर वापसी करना चाहते हैं तो पहले उन्हें बताना चाहिए कि वे छोड़कर क्यों गए थे। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया आगामी निकाय और पंचायत चुनाव कांग्रेस खुद के दम पर लड़ेगी, इसमें किसी तरह का गठबंधन नहीं करेगी।
Published on:
06 Jul 2025 05:00 pm