
rajasthan chunav 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस ने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 19 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, जिसके बाद पार्टी द्वारा अब तक घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 95 हो गई है। इस लिस्ट में सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम पायलट कैंप का खास ध्यान रखा गया है। इससे पहले, रविवार को, कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 15 राज्य मंत्रियों और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित 35 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल थे। तीसरी लिस्ट में पार्टी हाई कमान ने गहलोत सरक ार को गिरने से बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायकों को भी टिकट दिया है। यह विधायक बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
बसपा के इन विधायकों को मिला टिकट
बसपा से कांग्रेस में आए जिन विधायकों को टिकट मिला है वह हैं वाजिब अली और लखन सिंह मिणा। अली को नगर विधानसभा, जबकि मीणा को करौली सीट से टिकट दिया गया है।
अब तक 95 उम्मीदवारों को मिला टिकट
गुरुवार को जारी हुई कांग्रेस की तीसरी लिस्ट के साथ पार्टी अब तक 95 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है। पहली सूची में 33, दूसरी में 43 और तीसरी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। आपको बता दें की राजस्थान में चुनाव 25 नवंबर को होंगे और चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Published on:
26 Oct 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
