
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में 1 हजार 102 नए कोरोना मरीज मिले है और 6 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो अब कोरोना के एक्टिव केसों की कुल संख्या 18 हजार 982 ही रह गई है। जो राहत देने वाली बात है। वहीं 24 घंटे में कुल 3 हजार 178 मरीज ठीक भी हुए है। रविवार को प्रदेश में कुल 2 हजार 177 कोरोना मरीज मिले थे। जिनकी संख्या घटकर सोमवार को लगभग आधी ही रह गई है। वहीं रविवार को एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 64 थे जिनमें भी कमी आई है।
जयपुर में सबसे ज्यादा केस, हनुमानगढ़ में एक भी नहीं
राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। हनुमानगढ़ में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इसके अलावा 106 राजसमंद, 85 जोधपुर, 70 बांसवाड़ा, 50 नागौर, 49 अलवर, 36 बारां, 37-37 बीकानेर—गंगानगर, 35 अजमेर, 31 पाली, 30 सिरोही, 24 कोटा, 22 झालावाड़, 20 झुंझुनूं, 19 उदयपुर, 14 प्रतापगढ़, 13 सीकर, 12 डूंगरपुर, 11 करौली, 10 चित्तौड़गढ़, 8-8 दौसा—टोंक—जैसलमेर, 6 धौलपुर, 5-5 भीलवाड़ा—बूंदी—बाड़मेर—सवाईमाधोपुर सहित 3 भरतपुर और 1-1 चूरू व जालोर जिले में मिला है।
जयपुर में मिले 336 नए केस
जयपुर जिले में सोमवार को 336 नए केस मिले हैं। इलाकेवार भी देखे तो, संक्रमित 20 से कम ही मिले हैं। यहां 24 घंटे में सबसे ज्यादा अज्ञात 16 केस मिले। इनके अलावा मानसरोवर में 15, प्रतापनगर में 14, जगतपुरा, वैशालीनगर, मालवीयनगर में 13-13, गोवर्धन नगर, जवाहर सर्कल, वाटिका में 11-11, एयरपोर्ट, दुर्गापुरा में 10-10, सांगानेर में 8, चाकसू, गोपालपुरा, टोंक रोड, पत्रकार कॉलोनी में 7-7, आदर्श नगर, बरकत नगर, निर्माणनगर, कालवाड़ में 6-6, अग्रवाल फार्म, विद्याधरनगर में 5-5 संक्रमित पाए गए। इनके अलावा कई अन्य इलाकों में एक से चार तक संक्रमित मिले हैं।
Published on:
14 Feb 2022 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
