scriptराजस्थान में कोरोना संक्रमण से फिर राहत , मिले 13565 नए कोरोना पॉजिटिव | rajasthan coronavirus 13565 infected in 24-hours | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण से फिर राहत , मिले 13565 नए कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है, हालांकि एक्टिव केस इसके बावजूद बढ़ रहे थे। लेकिन शनिवार को इनमें भी कमी दर्ज हुई है।

जयपुरMay 15, 2021 / 09:08 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan coronavirus 13565 infected in 24-hours

प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है, हालांकि एक्टिव केस इसके बावजूद बढ़ रहे थे। लेकिन शनिवार को इनमें भी कमी दर्ज हुई है।

जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है, हालांकि एक्टिव केस इसके बावजूद बढ़ रहे थे। लेकिन शनिवार को इनमें भी कमी दर्ज हुई है। शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 13565 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं 17481 मरीज रिकवर भी हुए।
इस कारण एक्टिव केस एक दिन पहले की तुलना में कम हुए हैं। अब राज्य में 208688 हो गए हैं। जबकि शुक्रवार को यही संख्या 212753 थी। संक्रमण दर के साथ एक्टिव केस कम होने से राहत मिली है, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों में किसी तरह की राहत नहीं है। राज्य में एक दिन में 149 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। लगातार होती मौतें राज्य की चिकित्सकीय तैयारियों पर पानी फेर रही हैं। सरकार और चिकित्सा महकमे के मरीजों को समय पर उपचार देने के दावे यहां पर फेल होते नजर आ रहे हैं।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 2605, उदयपुर 957, जोधपुर 875, अलवर 751, कोटा 701, झुंझुनूं 575, भरतपुर 570, अजमेर 510, सीकर 485, जैसलमेर 482, बीकानेर 447, चित्तौड़गढ़ 430, राजसमंद 420, दौसा 366, चूरू 309, सिरोही 294, बाड़मेर 284, श्रीगंगानगर 266, भीलवाड़ा 262, हनुमानगढ़ 250, पाली 235, झालावाड़ 219, डूंगरपुर 203, नागौर 186, करौली 158, बारां 156, बांसवाड़ा 117, बूंदी 105, सवाईमाधोपुर 102, टोंक 93, प्रतापगढ़ 87, जालौर 37, धौलपुर से 28 नए मरीज मिले हैं।
27 जिलों में 149 की मौत
जयपुर में 41, उदयपुर 12, जोधपुर में 11, बीकानेर 11, अलवर में 10, पाली 7, बाड़मेर 6, भरतपुर 5, अजमेर में 5, चूरू 5, सीकर 5, झुंझुनूं 4, कोटा 4, झालावाड़ 3, राजसमंद 3, श्रीगंगानगर 3, हनुमानगढ़ 2, भीलवाड़ा 2, टोंक 2, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, नागौर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना संक्रमण से फिर राहत , मिले 13565 नए कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो