
जयपुर। कोरोना संक्रमण के नए मरीजों के लिहाज से रविवार का दिन राज्य के लिए बड़ी राहत वाला रहा। नए मरीजों की संख्या 24 घंटे में ही 31.82 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ इस महीने के न्यूनतम स्तर 10290 पर पहुंच गई। इससे पहले 2 मई को यह आंकड़ा 18298 रहा था। हालांकि मौतों का आंकड़ा बढ़कर 156 दर्ज हुआ है।
विशेषज्ञों का मानना है कि नए संक्रमितों की संख्या इसी तरह कम होती रही तो मौतों का आंकड़ा भी कम होगा। एक्टिव केस भी एक दिन में 14306 की बड़ी गिरावट के साथ 194382 रह गए हैं। राहत यह भी रही कि नए संक्रमितों पर संक्रमण दर 72000 जांचों पर 14.13 प्रतिशत रही। यह शनिवार की दर से लगभग आधी है। राज्य में अब कुल संक्रमित 859669, कुल मृतक 6777 हो गए हैं। रिकवरी दर 76.60 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 73.77 थी।
यहां हुई मौतें
जयपुर 41, जोधपुर व बीकानेर 14-14, उदयपुर 11, अलवर 10, सीकर 9, राजसमंद 7, पाली 6, भीलवाड़ा, झालावाड़, झुंझुनूं व कोटा 5-5, बाड़मेर 4, अजमेर, भरतपुर, नागौर व टोंक 3-3, चित्तौडगढ़़ व चूरू 2-2, बारां, डूंगरपुर, करौली व सिरोही एक-एक।
यहां मिले नए संक्रमित
जयपुर 2558, जोधपुर 776, उदयपुर 607, कोटा 481, अलवर 445, सीकर 429, भरतपुर 424, झुंझुनूं 359, बाड़मेर 312, जैसलमेर 306, अजमेर 301, दौसा 267, राजसमंद 250, बीकानेर 205, हनुमानगढ़ 203, भीलवाड़ा 201, डूंगरपुर 201, चित्तौडगढ़़ 189, चूरू 178, गंगानगर 175, झालावाड़ 169, टोंक 165, नागौर 156, पाली 145, बारां 134, सिरोही 125, बांसवाड़ा 123, बूंदी 108, सवाईमाधोपुर 97, करौली 81, प्रतापगढ़ 58, धौलपुर 52, जालोर 10 संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश: अब तक
नमूने लिए 9862902
कुल पॉजिटिव 10290
रिकवर एवं डिस्चार्ज 658510
कुल मौत 6777
Published on:
16 May 2021 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
