17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी राहत: एक दिन में 22 मौतों की गिरावट,अब 85 मौतें, मिले 3454 कोरोना के नए मामले

कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट के बाद गुरुवार को मौतों की संख्या भी तेजी से कम हुई। 24 घंटे के दौरान 22 की गिरावट के साथ प्रदेश में 85 मौतें हुई, वहीं 3454 नए मामले मिले हैं।

2 min read
Google source verification
rajasthan coronavirus update today 27 may

जयपुर- कांवटिया अस्पताल में लगी वैक्सीनेशन की लाइन। फ़ोटो अनुग्रह सोलोमन

जयपुर। कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट के बाद गुरुवार को मौतों की संख्या भी तेजी से कम हुई। 24 घंटे के दौरान 22 की गिरावट के साथ प्रदेश में 85 मौतें हुई, वहीं 3454 नए मामले मिले हैं। नए मामले इस दौरान नए मामले 432 कम हुए और 56702 जांचों के साथ संक्रमण दर 6.09 प्रतिशत रही है। कुल संक्रमित अब 931200, कुल मृतक 8103 और एक्टिव मामले 71099 हैं। रिकवरी दर अब 91.49 प्रतिशत हो गई है।

यहां इतनी मौत
जयपुर 20, उदयपुर 8, बीकानेर 7, कोटा 6, गंगानगर 5, झालावाड़ 4, जोधपुर 4, अलवर 3, भरतपुर 3, अजमेर 2, बारां 2, चित्तोडगढ़़ 2, चूरू 2, जैसलमेर 2, करौली 2, नागौर 2, पाली 2, राजसमंद 2, बांसवाड़ा 1, बाड़मेर 1, भीलवाड़ा 1, डूंगरपुर 1, हनुमानगढ़ 1, प्रतापगढ़ 1, सीकर 1

जयपुर 775, जोधपुर 229 मामले
जयपुर 775, गंगानगर 231, जोधपुर 229, अलवर 212, उदयपुर 182, हनुमानगढ़ 148, अजमेर 121, झुंझुनूं 121, कोटा 111, पाली 111, बीकानेर 102, जैसलमेर 108, सीकर 97, चूरू 82, डूंगरपुर 76, बाड़मेर 75, चित्तोडगढ़़ 70, दौसा 65, राजसमंद 61, नागौर 60, भरतपुर 54, बारां 45, बांसवाड़ा 44, धौलपुर 40, भीलवाड़ा 37, सिरोही 36, सवाईमाधोपुर 35, झालावाड़ 32, टोंक 32, बूंदी 28, प्रतापगढ़ 22, जालोर 6, करौली 6 संक्रमिल मरीज मिले हैं।

जयपुर में मिले 775 नए केस, 20 मौत
जयपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार घट रहे है। लगातार तीसरे दिन गुरूवार को जिले में 1 हजार से कम केस मिले है। गुरूवार को यहां 775 नए केस मिले है। एक दिन पूर्व की तुलना में 4 केस कम मिले है। राहत की बात है कि, जिले के एक भी इलाके में 50 पार केस नहीं मिले। इतना ही नहीं मौते भी कम हो रही है। 24 घंटे में 20 मौत हुई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में यहां झोटवाड़ा में फिर सबसे ज्यादा 43 नए केस मिले है। यहां कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। इसके अलावा वैशाली, विधाधरनगर, सोडाला समेत अन्य इलाकों में भी संक्रमित पाए गए है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 182930 हो गई है। इससे अबतक 1822 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 16358 एक्टिव केस है।

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 10423214
कुल पॉजिटिव 931200
रिकवर एवं डिस्चार्ज 851998
कुल मौत 8103


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग