28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : राजस्थान ने मलेरिया उन्मूलन में रचा इतिहास, जानिए कैसे बदली तस्वीर

World Malaria Day 2025: मलेरिया मामलों में 97% की गिरावट, राजस्थान का नया कीर्तिमान, नवाचार से मलेरिया पर वार, राजस्थान की अनोखी रणनीति।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 25, 2025

malaria

Rajasthan health news: जयपुर। विश्व मलेरिया दिवस 2025 पर राजस्थान ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। लगातार नवाचार, जनजागरूकता और प्रभावी स्वास्थ्य योजनाओं की बदौलत राज्य अब राष्ट्रीय स्तर पर मलेरिया उन्मूलन के लिए कैटेगिरी—1 में शामिल हो गया है। इस उपलब्धि के पीछे है सरकार की ठोस रणनीति और चिकित्सा विभाग का समर्पित प्रयास।

1. मलेरिया उन्मूलन की दिशा में राजस्थान बना अग्रणी राज्य

स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के नेतृत्व में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के चलते राजस्थान अब मलेरिया उन्मूलन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।

2. इस वर्ष की थीम: पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जागृति

विश्व मलेरिया दिवस 2025 की थीम "मलेरिया का अंत— पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जागृति" रखी गई है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि यह थीम साझा जिम्मेदारी और नए उपायों की ओर ध्यान केंद्रित करती है। विभाग इस दिशा में नवाचारी तरीकों पर विशेष फोकस कर रहा है।

3. सभी जिलों में API एक से कम, राज्य कैटेगिरी—1 में

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान को केन्द्र सरकार द्वारा मलेरिया नियंत्रण के क्षेत्र में कैटेगिरी—1 राज्य घोषित किया गया है। इस श्रेणी में वे राज्य आते हैं जहां वार्षिक पैरासाइट इन्सीडेंस(API) 1 से कम होता है। राजस्थान के सभी जिलों में API 1 से कम है।


यह भी पढ़ें: Medical Officer Exam: चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 27 अप्रेल को, जयपुर शहर के 70 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा

4. मलेरिया केस में भारी गिरावट, 2024 में 2213, अब सिर्फ 59

जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा के अनुसार 2024 में मलेरिया के 2213 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2025 में अब तक केवल 59 केस सामने आए हैं। यह विभागीय योजनाओं की सफलता को दर्शाता है।

5. प्रभावी जनजागरूकता अभियानों से मिली सफलता

आईईसी गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मलेरिया से बचाव की जानकारी दी जा रही है। लार्वा प्रदर्शन, ऑडियो-वीडियो प्रचार, पंपलेट, पोस्टर जैसे माध्यमों से लोगों को सजग किया जा रहा है।

6. मलेरिया क्रैश प्रोग्राम चलाया गया

1 अप्रैल से शुरू हुए मलेरिया क्रैश प्रोग्राम के तहत राज्य भर में एंटी लार्वा छिड़काव, सोर्स रिडक्शन, फोकल स्प्रे और फॉगिंग जैसी गतिविधियां की जा रही हैं। यह अभियान गांव-शहर दोनों में असरकारी रहा है।

यह भी पढ़ें: Holiday : क्या परशुराम जयंती पर घोषित राजकीय अवकाश की बदलेगी तिथि, अब उठी मांग, जानें कारण

7. हाई रिस्क जिलों में विशेष ध्यान, दो चरण में आईआरएस

राज्य के 9 हाई रिस्क जिलों, जिनमें अलवर, बालोतरा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, सलूंबर, श्रीगंगानगर और उदयपुर में दो चरणों में इंडोर रेजिड्यूअल स्प्रे (IRS) कराया जा रहा है, जिससे संक्रमण के स्रोतों को समाप्त किया जा सके।

8. विभागों में समन्वय से हो रहे बेहतर परिणाम

स्वास्थ्य विभाग ने अन्य विभागों से तालमेल करते हुए मलेरिया के उन्मूलन में सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया है। सफाई, जल आपूर्ति और शहरी निकायों के सहयोग से कई क्षेत्रों में मच्छरजनित रोगों पर नियंत्रण पाया गया है।

9. स्वास्थ्य मंत्री की अपील: जनभागीदारी जरूरी

स्वास्थ्य मंत्री ने आम जनता से अपील की कि वे घरों व आसपास पानी एकत्र न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें और स्वास्थ्य कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। मलेरिया को जड़ से समाप्त करने में हर नागरिक की भूमिका अहम है।

10. राजस्थान का लक्ष्य: मलेरिया मुक्त राज्य

राज्य सरकार का अगला लक्ष्य राजस्थान को पूरी तरह मलेरिया मुक्त बनाना है। इसके लिए तकनीकी नवाचार, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और जनजागरूकता को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Govt Job: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, अब 26 अप्रेल तक यह है मौका

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग