scriptRajasthan Crime: सोते बुजुर्ग के कान से तोड़ ले गए सोने की मुर्की | Rajasthan Crime: A gold earring was stolen from a sleeping old man's ear | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Crime: सोते बुजुर्ग के कान से तोड़ ले गए सोने की मुर्की

बाबूलाल (70) पुत्र सलाहराम मीणा अपने घर के बाहर सो रहा था। देर रात करीब 1.30 उसे कान में दर्द का अहसास होने पर वह जागा तो दो बदमाश उसके कान से मुर्की तोड़ रहे थे।

जयपुरOct 23, 2024 / 04:35 pm

Santosh Trivedi

rajasthan police
माधोराजपुरा। निकटवर्ती मस्ता गांव में बीती रात अज्ञात बदमाश घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग के एक कान से सोने की मुर्की तोड़कर भागने में कामयाब हो गए। छीना-झपटी में बुजुर्ग घायल हो गया। सूचना पाकर माधोराजपुरा एसएचओ देवेन्द्र चावला रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए।
मंगलवार को माधोराजपुरा सीओ रामधन सांडीवाल ने मौका-मुआयना किया। एमओबी टीम के साथ डॉग स्क्वायड से भी तलाशी में मदद ली गई। लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल (70) पुत्र सलाहराम मीणा अपने घर के बाहर सो रहा था।
देर रात करीब 1.30 उसे कान में दर्द का अहसास होने पर वह जागा तो दो बदमाश उसके कान से मुर्की तोड़ रहे थे। उसने धक्का-मुक्की भी की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में कामयाब हो गए। दूसरी ओर पुलिस तकनीकी संसाधनों से भी बदमाशों की तलाशी में जुटी है। बता दें कि हाल ही पीपला में भी बाड़े में सो रहे वृद्ध के कानों से बदमाश सोने की मुर्कियां तोड़ ले गए थे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Crime: सोते बुजुर्ग के कान से तोड़ ले गए सोने की मुर्की

ट्रेंडिंग वीडियो