
Rajasthan crime news
Rajasthan crime news: पाली जिले के सादडी हाल शिवगंज निवासी एक विवाहिता ने चौदह जनों के खिलाफ उसे 25 दिन तक बंधक बनाकर उत्पीडन करने का मामला न्यायालय इस्तगासे के जरिए पुलिस थाने में दर्ज कराया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। न्यायालय के जरिए दर्ज की गई रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि वह एक साधारण परिवार की महिला है। उसकी शादी 20 साल पहले सादडी में हुई थी। वर्ष 2021 में उसके पति की मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के बाद वह अपने पति का व्यवसाय को संभालने लगी।
पीडिता ने बताया कि इस दौरान उसके गोदाम पर जगदीश माली नाम का व्यक्ति आया करता था। उसने कहा कि तेरे पति की मृत्यु हो चुकी है, बच्चों को संभालने वाला कोई नहीं है, इसलिए मुझ से शादी कर लें। वर्ष 2021 में वह जब अपने पीहर शिवगंज आ रही थी तो आरोपी पीछा करता हुआ सांडेराव आया तथा उसे नेतरा के पास स्थित एक होटल में ले गया। वहां उसने जबरन उसके साथ अनुचित कार्य किया। बाद में हिप्नोटाईज कर उससे करीब तीन लाख बीस हजार रुपए ले लिए। यहां से वह उसे शिवगंज ले गया। जहां शादी करने के लिए दबाव बनाया और प्रलोभन देकर उसके ससुर तथा सास के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज करवाया।
दोनों ने पीडिता के सोने चांदी के जेवरात हड़प लिए। बाद में बालोतरा ले जाकर उसकी जगदीश से कोर्ट मैरिज करवा दी। सादडी में जगदीश के परिजनों ने उसे प्रताडित कर निकाल दिया तो वह उसे फालना ले जाकर एक महिला के पास रखा। पीडिता ने बताया कि यहां उसे सेक्स रैकेट में धकेलने का प्रयास किया। उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उसे 25 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान जगदीश ने उसके साथ तीन बार अप्राकृतिक कृत्य किया और चालक लादूराम ने भी उसके साथ छेडछाड की। इस दौरान वह मौका देख वहां से भाग कर अपनी मां तथा मामा के यहां जाकर आपबीती सुनाई।
पांच माह से दर्ज नहीं हो रही रिपोर्ट
पीडिता ने बताया कि वह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काटती रही,लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अब न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने चौदह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
20 Apr 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
