9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Crime News : जयपुर में लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहे थे लादेन गिरोह के 2 गुर्गे, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व पुलिस ने धर दबोचा

Jaipur Crime : जयपुर के बहरोड़ में सक्रिय विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन के दो गुर्गे हथियार लेकर राजधानी में वारदात की फिराक में घूम रहे थे। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और शहर पुलिस ने मानसरोवर थाना इलाके से इन दो आरोपियों को दबोच लिया।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Crime News Jaipur 2 members of Laden gang roaming around with loaded pistols Anti Gangster Task Force and Police caught them

Rajasthan Crime News : जयपुर में लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहे थे लादेन गिरोह के 2 गुर्गे

Jaipur Crime : जयपुर के बहरोड़ में सक्रिय विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन के दो गुर्गे हथियार लेकर राजधानी में वारदात की फिराक में घूम रहे थे। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और शहर पुलिस ने मानसरोवर थाना इलाके से इन दो आरोपियों को दबोच लिया, जिनके पास दो लोडेड पिस्टल, दो देशी कट्टे, तीन कारतूस व दो कार बरामद की है। आरोपियों को हथियार गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे ने खंडवा में एक तस्कर से दिलवाए थे। अब पुलिस उसको तलाश रही है। अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार राहुल बड़ावास उर्फ अटैक (29 वर्ष) बड़ावास कोटपूतली एवं विशाल यादव उर्फ विक्की (33 वर्ष) लाड़ीपुरा रायसर निवासी है। दोनों यहां दिव्या रेजिडेंसी मांग्यावास में ठहरे हुए थे।

जेल में हुई थी दोस्ती

राहुल के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं। वह जेल में बंद था। वहीं विशाल यादव भी पिता की हत्या के मामले में जेल में था। उसने पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। दोनों की जेल में ही दोस्ती हुई। दिनेश एमएन ने बताया कि कुछ माह पहले टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्याप्रकाश ने लादेन को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसका खास गुर्गा रहा राहुल जयपुर में आ गया। उसने विशाल के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची। इसके लिए हथियार भी ले आए।

यह भी पढ़ें -

Good News : राजस्थान में 359 महिला पीटीआइ बनेंगी रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कमांडो, स्कूलों में छात्राओं को सिखाएगी आत्मरक्षा के गुर

टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर को मिली सूचना

इस बीच टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत को गिरोह की सूचना मिली। टास्क फोर्स और मानसरोवर थाना पुलिस की टीम ने भारत माता सर्कल के पास से राहुल को तथा भृगु पथ से विशाल यादव को हथियारों के साथ पकड़ा।

बॉक्सर ने दिलवाए थे हथियार

आरोपी राहुल, विशाल ने कहा वारदात की साजिश के अलावा राहुल को गैंगवार की आशंका थी। इसलिए उसने हथियार के लिए लॉरेंस के गुर्गे हरि बॉक्सर से सम्पर्क किया। हरि विदेश में फरारी काट रहा है। उसने खंडवा निवासी एक व्यक्ति से हथियार दिलवाए थे।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan Crime News : नाबालिग युवती प्रेमी संग पेड़ पर लटकी, दोनों की मौत, 6 पर एफआइआर दर्ज


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग