
जयपुर डिस्कॉम मुख्यालय, पत्रिका फोटो
Jaipur Discom: बिजली कनेक्शन के आवेदकों को ‘टरकाने’ वाले अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी अब जांच के दायरे में आ गई है। डिस्कॉम प्रबंधन ने हकीकत जानने के लिए ’छापेमारी’ तरीके से कार्रवाई शुरू कर दी है। जयपुर डिस्कॉम सीएमडी अब खुद मामलों की क्रॉस चैंकिंग कर रही हैं। डिस्कॉम की इस कार्रवाई से सब डिवीजन कार्यालयों में हड़कंप मच गया है।
डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा स्वयं मॉनिटरिंग कर रही है। ऐसे मामलों में अफसरों को हिदायत देने के बाद दो इंजीनियरों को चार्जशीट थमाई जा चुकी है। डोगरा एक दिन पहले भिवाड़ी में निरीक्षण करने पहुंची। ज्यादातर औद्योगिक श्रेणी के आवेदनों में शिकायत आ रहीं है कि कनेक्शन देने में आवेदकों को टरकाया जा रहा है। डोगरा ने अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की विद्युत संबंधी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाए। विद्युत कनेक्शन और लोड एक्सटेंशन जैसी आमजन से जुड़ी पत्रावली अटके नहीं।
डिस्कॉम सीएमडी ने पिछले दिनों बैठक में बिजली इंजीनियरों को सख्त चेतावनी दी थी। कुछ मामलो में उन्होने बिना काम भुगतान किए जाने के प्रकरणों की खुद के स्तर पर जांच करने और सही पाए जाने पर मामले एसीबी में देने तक की चेतावनी भी इंजीनियरों को दी। वहीं सब डिवीजन स्तर पर आवेदकों को बिजली कनेक्शन जारी करने में बरती जा रही लापरवाही को भी डिस्कॉम सीएमडी ने गंभीर माना था। बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड नोट जारी नहीं होने पर डिस्कॉम को वित्तीय नुकसान का मुद्दा भी बैठक में उठा था।
Published on:
28 Jun 2025 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
