
बाड़मेर रिफाइनरी। फोटो: पत्रिका
Rajasthan Refinery: जयपुर। राजस्थान के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी के शुरू होने के लिए अभी 6 माह और इंतजार करना होगा। 72937 करोड़ की लागत से बन रही रिफाइनरी का अभी तक करीब 82 फीसदी काम पूरा हुआ है। ऐसे में रिफाइनरी प्रोजेक्ट के दिसंबर में काम पूरा करने के लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है। अब 31 मार्च 2025 तक काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता वाली राजस्थान रिफाइनरी बीएस-6 मानक की अत्याधुनिक रिफाइनरी होगी।
बालोतरा जिले के पचपदरा में लगाई जा रही एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) में कॉम्प्लेक्स और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की 14 में से 11 यूनिट का 90 से 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है। लेकिन इनकी 3 यूनिट का 46 से 50 फीसदी ही काम पूरा हो सका है। इसके अलावा यूटिलिटी एण्ड ऑफ साइट में स्टीम टरबाइन और बॉयलर के काम भी 35 फीसदी तक ही पूरे हो सके हैं।
रिफाइनरी में यूनिटों का काम अलग-अलग कंपनियां कर रही हैं। राज्य सरकार की ओर से भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन कंपनियों का काम धीमा चल रहा है। उन्हें काम में गति लाने के लिए कहा गया है।
रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स चालू होने के बाद पेट्रो उत्पाद पेट्रोल व डीजल के अलावा पेट्रोकेमिकल उत्पाद पॉली प्रोपलीन, ब्यूटाडीन, एलएलडीपीई, एचडीपीई, बेंजीन और टोलूइन का भी उत्पादन होगा। इससे इन उत्पादों को लेकर भी प्रदेश में उद्योग लगेंगे। निवेश आने के साथ ही राज्य के लोगों को रोजगार मिलेगा। एचआरआरएल की ओर से सीएसआर के तहत क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण के कार्य भी कराए जाएंगे।
Updated on:
25 Sept 2024 11:59 am
Published on:
25 Sept 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
