प्रदेश में लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग की ओर से रविवार शाम नई गाइडलाइन जारी करने के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी अपनी नई संशोधित एसओपी जारी कर दी है। जिसके मुताबिक केवल नगर निगम अैर नगर पालिका क्षेत्र में 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद रखने की बात कही गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों के स्कूल और हॉस्टल को कोविड को देखते हुए बंद करने या अन्य प्रतिबंध लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अधिकृत किया गया है। एसओपी में ऑनलाइन पढ़ाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं ऐसे शिक्षण संस्थान जिनमें हॉस्टल को संचालन किया जा रहा है,उनमें बाहर से आने वाले छात्रों को आरटीपीसीआर टेस्ट करवा अनिवार्य कर दिया गया है जब तक टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती उन्हें क्वारंटाइन रहना जरूरी होगा।