
नहीं हुई नाराजगी दूर, बृजकिशोर बोले : महेश जोशी कभी मेरे चुनाव में नहीं आए तो मैं क्यों जाऊं
विकास जैन / जयपुर। हवामहल सीट से कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से खफा पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा अभी तक भी हवामहल क्षेत्र में प्रचार पर नहीं जाने पर डटे रहे। उन्होंने कहा, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल निवास पर जाकर मिले लेकिन हवामहल क्षेत्र के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।
शर्मा ने राजस्थान पत्रिका से बातचीत में कहा, मैं कांग्रेसी हूं, हमेशा कांग्रेसी रहूंगा। जो भी प्रत्याशी बुला रहा है, प्रचार के लिए जा रहा हूं। तीन बार चुनाव लड़ा, तब महेश जोशी मेरे चुनाव प्रचार में नहीं आए तो मैं उनके प्रचार में क्यों जाऊं? एक चुनाव में तो जोशी को बुलाने गया, फिर भी वह मेरे प्रचार में कभी नहीं आए। इसलिए अब मैं भी उनका प्रचार करने के लिए क्यों जाउं।
उधर इस बारे में हवामहल से कांग्रेस प्रत्याशी महेश जोशी का कहना है कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में शहर की विभिन्न सीटों पर 5-6 सभाओं में शामिल हुआ था। इनमें हवामहल भी शामिल थी।
Published on:
01 Dec 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
