scriptराजस्थान में कहां — कितनी वोटिंग, सबसे कम और सबसे ज्यादा यहां हुआ मतदान, जानिए.. | Rajasthan election 2023 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कहां — कितनी वोटिंग, सबसे कम और सबसे ज्यादा यहां हुआ मतदान, जानिए..

राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव हो रहे है।

जयपुरNov 25, 2023 / 12:39 pm

Manish Chaturvedi

election

,

जयपुर। इस बार मतदान राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ होना चाहिए। सुबह से मतदान के प्रति अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है। इस बार राजस्थान का रिकॉर्ड राजस्थान के मतदाता ही तोडऩे को ही उत्साहित हैं। अब भी समय है। घर से निकलिए और वोट कीजिए। अब तक सर्वाधिक मतदान वर्ष 2013 के चुनाव में आया था। उस बार 75.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि पिछले चुनाव में यह मतदान प्रतिशत कुछ गिर गया था। पिछले चुनाव में 74.71 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार मतदाताओं ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने का फैसला लिया है।

प्रदेश में आज सुबह 11 बजे तक 199 सीटों पर 24.74 फीसदी मतदान हुआ है। जयपुर जिले में 25.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जयपुर में 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान सांगानेर में हुआ है। सांगानेर में 28.30 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे कम वोटिंग आदर्श नगर में हुई है। यहां 21.40 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।

वहीं प्रदेश की 199 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान हो चुका है। कांग्रेस प्रत्‍याशी की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्‍थगित हो गया है। 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्‍मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। राजस्‍थान में 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और पाली समेत कई जिलों में बूथों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं।


सुबह 11 बजे तक की स्थिति..

विधानसभा वार सबसे कम— ज्यादा..

— प्रदेश में कामां विधानसभा में सबसे ज्यादा 38.56 प्रतिशत वोटिंग
— भीम विधानसभा में सबसे कम 15.42 प्रतिशत वोटिंग

जिलेवार सबसे कम—ज्यादा..

— धौलपुर जिले में सबसे ज्यादा 30.25 प्रतिशत वोटिंग
— उदयपुर जिले में सबसे कम 21.07 प्रतिशत वोटिंग

जयपुर जिले में सुबह 7 से 11 बजे तक 25.19 प्रतिशत वोटिंग

आदर्श नगर में 21.40 प्रतिशत,
आमेर में 23.89, बगरू में 22.47,
बस्सी में 25.51,
चाकसू में 25.60,
चौमूं में 25.39,
सिविल लाइंस में 24.12,
दूदू में 27.18,
हवामहल में 26.66,
जमवा रामगढ़ में 25.50,
झोटवाड़ा में 25.37,
किशनपोल में 26.04,
कोटपूतली में 27.27,
मालवीय नगर में 23.54,
फुलेरा में 24.06,
सांगानेर में 28.30,
शाहपुरा में 27.91,
विद्याधरनगर में 23.67
विराट नगर में 25.91 प्रतिशत

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में कहां — कितनी वोटिंग, सबसे कम और सबसे ज्यादा यहां हुआ मतदान, जानिए..

ट्रेंडिंग वीडियो