
राजस्थान में किस पार्टी की सरकार बनेगी ये बहुत जल्द साफ हो जाएगा। दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 3 दिसंबर को मतगणना होगी और दोपहर होते-होते ये साफ हो जाएगा कि राजस्थान में किसका राज होगा। वहीं दूसरी तरफ गुरुवार शाम को जारी हुए एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए बताया गया है। इस बीच भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बन रही है। हर तरह से उनकी (कांग्रेस) गारंटी खोखली है। प्रधानमंत्री मोदी का 10 साल का कार्यकाल ऐसा है, जिससे लोगों के मन में विश्वास बन गया है।
आपको बता दें कि लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर की झोटवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के युवा नेता और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी से है। इससे पहले राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि मेरा दावा है कि कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी, इनके सारे दावे खोखले साबित होंगे। भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यहां सरकार बनाएगी, परिणाम निश्चित तौर पर चौंकाने वाले होंगे।
इस बार राजस्थान विधानसभा के लिए पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक मतदान हुआ। इसका आंकड़ा 75.45 प्रतिशत रहा, जो पिछली बार से 0.74 प्रतिशत अधिक है। इसमें 74.62 प्रतिशत मतदान ईवीएम के जरिए हुआ, जबकि 0.83 प्रतिशत डाक मतपत्र हैं। इस बार महिला मतदान बढ़ा, जबकि पुरुष मतदान में कमी आई। मतदान केन्द्र वोट प्रतिशत में भी महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। मतदान में आदिवासी बहुल कुशलगढ़ ने दूसरे विधानसभा क्षेत्रों को पीछे छोड़ दिया, पोकरण विधानसभा दूसरे व तिजारा तीसरे स्थान पर रही।
Published on:
01 Dec 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
