Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है। कौन जीतेगा कौन हारेगा, 3 दिसंबर को नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा। मगर भाजपा ने किसी भी तरह की गड़बड़ से बचने के लिए नतीजों के बाद विधायकों की बाड़ाबंदी करेगी। एक-दो दिन में प्रदेश के वरिष्ठ नेता बैठकर बाड़ाबंदी की रूपरेखा तैयार करेंगे।