
जयपुर।
सीएम अशोक गहलोत आज से अपने विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में चुनाव कैंम्पेनिंग शुरू कर रहे हैं। इसके लिए वे आज सुबह जयपुर से जोधपुर के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे चुनाव कैंपेन करने के लिए जोधपुर जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को शानदार योजनाएं दी हैं। प्रदेश की जनता को हम काम की गारंटी दे रहे हैं। प्रदेश सरकार ने ऐसे कानून बनाए हैं, जो देश में कहीं नहीं बने। हमारी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में हो रही है। भाजपा के आरोपों में कोई दम नहीं है। वो देश भर में कांग्रेस की सरकारों को गिराने का काम कर रही है।
क्षेत्र की जनता से मांगेंगे वोट
सीएम गहलोत का फिलहाल दो दिन का चुनाव कैम्पेन कार्यक्रम बना है। इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क भी करेंगे और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे। आज और कल उनका रात्रि विश्राम जोधपुर में ही रहेगा।
सामने कौन? सस्पेंस बरकरार
भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी की हैं। इन दोनों में जोधपुर की हॉट सीट सरदारपुरा का नाम फिलहाल घोषित नहीं हुआ है। इस सीट पर कांग्रेस के 'अजय' प्रत्याशी रहे अशोक गहलोत के सामने इस बार पार्टी किसे आज़माती है, सस्पेंस बरकरार है।
हालांकि चर्चा और अटकलें इस बात को लेकर है कि भाजपा सरदारपुरा से किसी मजबूत नेता को सीएम गहलोत के सामने उतारने का प्लान बना रही है। इसमें राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत और लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। पिछले चुनाव में पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता शंभू सिंह खेतासर पर दांव खेला था, लेकिन वे हार गए थे।
Published on:
23 Oct 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
